दिल्ली-आगरा रेलखंड पर रेलकर्मी बनकर पार्सल की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर आरपीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन एवं आगरा कैंट के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों में रेलवे स्टाफ का भेष बनाकर चोरी करते थे। ये बदमाश ट्रेनों के एसएलआर (सीटिंग कम लगेज रैक) कोच की आयरन शीट काटकर पार्सल उड़ाने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार उनके पास से हजारों रुपए की कीमत के चोरी के पार्सल भी बरामद हुए हैं।
केवल एसएलआर से बुक माल की ही चोरी करते थेः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आगरा मंडल के कमांडेंट अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया, ‘निजामुद्दीन और कोसीकलां में एसएलआर से बुक माल की चोरी की शिकायतें काफी बढ़ गई थीं। लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में जब फिरोजाबाद के इंदिरा नगर का निवासी शिवनारायण उर्फ गुड्डू इस संबंध में बनाई गई एक स्पेशल टीम के हाथ लगा तो उससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ।’
National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
उन्होंने बताया, ‘उससे मिली जानकारी के आधार पर टीम ने मथुरा में छापा मारकर सराय ख्वाजा, शाहगंज दरवाजा निवासी सलीम, देवरी रोड सदर आगरा निवासी दिलीप गोस्वामी और टूंडला निवासी प्रदीप को गिरफ्त में लिया तो यह सभी एक बड़े गैंग का हिस्सा थे।’ पुलिस को उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए दो पार्सल भी बरामद हुए हैं जिनकी कीमत बुकिंग के अनुसार एक लाख रुपए हैं। गुड्डू के दो अन्य साथी कन्हैया जैन उर्फ बर्रा और विनोद गुप्ता सूचना मिलते ही फरार हो गए है।
सवारियों को कोच से हटाकर करते थे चोरीः पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने बताया वो लोग विशेष तौर पर एसएलआर की बोगी से ही अपना काम करते थे। वे वहां बैठी सवारियों को कोच से हटाकर खुद चढ़ जाते थे और माल पार करने के बाद चेन पुलिंग कर भाग जाते थे। इन सभी के खिलाफ आगरा फोर्ट और मथुरा में कई मामले भी दर्ज कराए गए हैं। पार्सल कोचों में चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान में अभी पुलिस को पांच अन्य बदमाशों की भी तलाश है।
Bihar News Today, 24 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

