Former Cricketer Praveen Kumar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पर सरेआम शराब पीकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि बागपत रोड पर मुल्तान नगर निवासी दीपक शर्मा से मारपीट और गाली गलौज किया है। घटना के वक्त दीपक शर्मा अपने बेटे को स्कूल से लेने गए हुए थे। उनका छह साल का बेटा यशवर्धन मेरठ पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। इसकी शिकायत दीपक ने टीपी नगर थाना में दर्ज कराई है।
रास्ते से बस हटाने को लेकर हुआ विवाद: टीपी नगर पुलिस ने बताया कि विवाद स्कूल बस रास्ते से हटाने में हुई देरी को लेकर हुआ था। दीपक शर्मा का बेटा यशवर्द्धन मेरठ पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र है। स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने के लिए मुल्तान नगर गई हुई थी। यशवर्द्धन को लेने के लिए उसके पिता रोड के किनार कुछ दूरी पर खड़े हुए थे। जब बच्चा बस से उतर रहा था उसी दौरान पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार अपनी कार लेकर वहां पहुंचे थे।
कार से उतर की गाली-गलौज: बता दें कि रास्ते में बस खड़ी होने के कारण प्रवीण कुमार कार का हॉर्न बजाने लगे। फिर भी बस नहीं हटा तो प्रवीण कुमार कार से बाहर निकले और रोड पर खड़े दीपक से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। दीपक ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। क्रिकेटर ने बाइक पर बैठे उनके बेटे यशवर्द्धन को नीचे फेंक दिया। मारपीट में पिता-पुत्र को चोट लगी है जिसके अधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
प्रवीण से नहीं हो पा रहा संपर्क: थाना प्रभारी के अनुसार प्रवीण के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रवीण से बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।