Hoshiarpur Murder Case: पंजाब के होशियारपुर जिला में मेगोवाल गंजियां गांव के पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह की गुरुवार शाम को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक सुरजीत सिंह शिरोमणि अकाली दल के एक स्थानीय नेता भी थे। सुरजीत सिंह हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी है। होशियापुर पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

होशियारपुर के डीसीपी तलविंदर सिंह ने कहा- मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की तलाश जारी

होशियारपुर के डीसीपी तलविंदर सिंह ने कहा, “गांव मेगोवाल गंजियां के पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह की पत्नी अब सरपंच हैं। सुरजीत गुरुवार शाम 7 बजे गांव में अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। इसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से भाग गए।” गंभीर रूप से घायल सुरजीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी सिंह ने कहा दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर अमृतसर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे सुरजीत सिंह

मेगोवाल गंजियां गांव के लोगों ने बताया कि सुरजीत सिंह दो बार वहां के सरपंच रह चुके थे। मौजूदा वक्त में उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। लोगों ने बताया कि सुरजीत सिंह ने एक बार शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर अमृतसर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। चश्मदीदों के मुताबिक साजिश के तहत घात लगाकर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने 3 से 4 राउंड गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और भाग गए। गांव में सरेआम अंजाम दिए गए इस हत्याकांड से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। वे लोग पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मोगा में कांग्रेस नेता को गोलियों से छलनी किया, कनाडा में छिपे खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

इससे पहले पंजाब के मोगा जिला स्थित डाला गांव में 18 सितंबर को घर में घुसकर एक स्थानीय कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोगा पुलिस के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने अजीतवाल में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बल्ली के घर में घुसकर गोलीबारी की और उनकी जान ले ली। उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। हत्याकांड के कुछ घंटों बाद कनाडा में छिपे खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर फायरिंग और मर्डर की जिम्मेदारी ली थी।

Paramjeet Singh Dead: पाकिस्तान में Khalistan Commando Force के चीफ परमजीत सिंह की हत्या | Video