मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 5 साल के बच्चे को किंडरगार्टन स्कूल में कथित तौर पर परेशान किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे ने स्कूल के समय अपनी यूनिफॉर्म में शौच कर दिया था। अब इस मामले में अभिभावकों की शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना 18 जनवरी को शहर के एक स्कूल में हुई। घटना वाले दिन बच्चा हमेशा की तरह स्कूल गया था, लेकिन उसने अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में शौच कर दिया। इस घटना के बाद स्कूल में मौजूद केयरटेकर ने बच्चे के कपड़े उतार दिए।
यह भी पढ़ें – रेप पीड़िता ने परिजनों के ‘डर’ से प्राइवेट पार्ट में डाल लिए पत्थर-ब्लेड, सच्चाई सामने आने पर पुलिस भी रह गई सन्न
बच्चे के परिजनों की शिकायत के अनुसार, ठंड होने के बावजूद बच्चे को घसीट कर बाथरूम तक ले जाया गया। फिर केयरटेकर ने उसके कपड़े उतार कर उसे बाथरूम में घुसा दिया। फिर उसे खुद ही कपड़े और अपने शरीर को साफ करने को कहा। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चे को नंगा रखा। फिर उसके शरीर पर कपड़ा लपेटा और उसे घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें – सुबह जगी, नाश्ता किया…, फिर छत से कूदकर महिला ने कर ली आत्महत्या, रोकते रह गए सोसाइटी के लोग
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चे की देखभाल करने वाली केयरटेकर को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए रीवा में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक जांच समिति गठित की है।
डीईओ रीवा सुदामा लाल गुप्ता ने कहा, “अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे और उन्होंने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक जांच समिति गठित की गई है।”
गौरतलब है कि स्कूल में बच्चों के साथ ज्यादती का ये पहला मामला नहीं है। ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। बीते साल दिसंबर महीने में झांसी में टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया था।
झांसी में एक प्राइवेट स्कूल में आठ साल को बच्चे को शिक्षक ने इसलिए पीटा था, क्योंकि छात्र ने उसे मोबाइल फोन में पोर्न वीडियो देखते हुए देख लिया था। कथित तौर पर छात्र टीचर कुलदीप यादव पर हंस रहे थे, क्योंकि वो गंदे वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। इस बात से नाराज होकर टीचर ने बच्चे की पिटाई कर दी थी।