जाने-माने सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर चोरी का आऱोप लगा है। पटना में उनपर धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि चुनावी कैम्पेन में प्रशांत किशोर ने ‘कंटेंट’ चोरी की है। हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (JDU) से निकाले गए प्रशांत किशोर पर शाश्वत गौतम नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके कैंपेन ‘बिहार की बात’ का कंटेंट चुराया है। शाश्वत गौतम पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं औऱ पेशे से इंजीनियर हैं। शाश्वत गौतम का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने ‘बिहार की बात’ नाम से एक प्रोजेक्ट बनाया था।
लेकिन इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग से पहले उनके एक कर्मचारी ओसामा ने अचानक उनके यहां नौकरी छोड़ दी और यह सारा प्रोजेक्ट उसने प्रशांत किशोर को दे दिया। गौरव शाश्वत ने अपने एफआईआर में ओसामा का नाम भी दिया है। बता दें कि ओसामा पटना यूनिवर्सिटी का छात्रनेता भी है।
प्रशांत किशोर और ओसामा के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अलावा 406 के तहत भी केस दर्ज कराया गया है।
मूल रुप से पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले शाश्वत गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जनवरी के महीने में उन्होंने अपने वेबसाइट पर ‘बिहार की बात’ को लॉन्च करते हुए इसका कंटेंट डाला था। लेकिन प्रशांत किशोर ने फरवरी में अपनी वेबसाइट को लॉन्च किया और उनके वेबसाइट से सारा कंटेंट चुरा कर अपनी ब्रांडिग शुरू कर दी।
अमेरिका में रहकर काम कर चुके शाश्वत गौतम के इन गंभीर आरोपों के बाद पटना पुलिस अब इसकी जांच करने में जुटी है। इस मामले में पुलिस हर सबूत इकठ्ठा कर रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर ने ‘बिहार की बात’ कार्यक्रम का ऐलान किया था। इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने बिहार को देश की 10 सबसे बेहतरीन राज्य में शामिल करने की मुहिम चलाने की बात कही थी। इस कैंपेन के जरिए प्रशांत किशोर 100 दिनों की बिहार यात्रा भी करेंगे। इस दौरान वो अलग-अलग राज्यों में जाकर युवाओं की हौसलाअफजाई करेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में जेडीयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रशांत किशोर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। लेकिन सीएए, एनआरसी और एनपीआर समेत अन्य मुद्दों पर नीतीश कुमार के साथ उनके मतभेद उभरकर सामने आए थे। जिसके बाद उनपर जेडीयू ने कार्रवाई की थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज करवाने वाले शाश्वत गौतम कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। शाश्वत गौतम ने राहुल गांधी के साथ भी काम किया है और इसके अलावा पार्टी की वर्किंग कमेटी के लिए भी फिलहाल काम करते हैं।