चेन्नई से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने 19 साल के बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट के अनुसार, 19 साल का छात्र दो बार से नीट की परीक्षा में असफल हो रहा था। इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया। बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसका अंतिम संस्कार करने के बाद खुदकुशी कर ली। बाप-बेटे की मौत की खबर जिसने भी सुनी भावुक हो गया। परिवार का बुरा हाल है। वे इस सच्चाई पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अब पिता-पुत्र इस दुनिया में नहीं हैं। पिता का नाम सेल्वासेकर है। वे पेशे से एक फोटोग्राफर थे। घटना चेन्नई के क्रोमपेट इलाके की है।

2022 में छात्र ने पास की थी 12वीं की परीक्षा

दरअसल, 19 साल के एस जेगादेश्वरन ने 2022 में बारहवीं की परीक्षा पास की थी। परिवार का सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने। बेटा भी यही चाहता था। इसलिए पिता ने नीट की तैयारी करने के लिए उसका एडमिशन करा दिया। वह नीट परीक्षा की तैयारी करने लगा। पहली बार जब वह असफल हुआ तो परिवार ने उसे समझाया और दोबारा तैयारी करने की सलाह दी। जब वह नीट की परीक्षा में दोबारा असफल हुआ तो उसकी हिम्मत टूट गई और उसने आत्महत्या कर ली।

बार-बार पिता कर रहे थे फोन

रिपोर्ट के अनुसार,जेगादेश्वरन शनिवार दोपहर घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने सुसाइड कर लिया। इस समय उसके पिता उसे बार-बार फोन कर रहे थे मगर वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद सेल्वसेकर ने अपने घरेलू सहायक को फोन किया। जब घरेलू सहायक जेगादेश्वरन के कमरे में गया तो देखा कि वह उसने खुदकुशी कर ली है। इसके बाद घरेलू सहायत ने इस बारे में पड़ोसियों को जानकारी दी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बेटे की मौत के बारे में माता-पिता ने कहा कि वह नीट की परीक्षा में जो बार फेल हो गया था इसलिए वह दुखी था। वहीं बेटे की मौत ने पिता सेल्वसेकर को तोड़कर रख दिया। वे इस तरह बेटे का जाना बर्दाश्त नहीं कर पाए औऱ रविवार को अपनी जान दे दी। बाप-बेटे की मौत से परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा है। आस-पास के लोग भी गमगीन है।

नोट: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं है।