गुरुग्राम से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी पर गर्म दूध फेंककर उसका चेहरा जला दिया फिर इतना मारा कि उसके खोपड़ी की हड्डी टूट गई। इतना करने के बाद भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। इतना ही जब उसके खिलाफ कार्रवाई की गई तो उसने मामले को दबा दिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने जब दोबारा शिकायत की तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
असल में गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में रहने वाले इस आरोपी पर अपनी नौ साल की बेटी को गर्म दूध से जलाने और इसे पीटने का आरोप लगा है। पिता पर आरोप है कि इसने अपनी बेटी की इतना मारा कि उसके सिर की हड्डी ही टूट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी पिछले तीन सालों से यहां किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। उसने 19 अप्रैल को अपनी बेटी और पत्नी की पिटाई की। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया? वहीं पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप है। पीड़ित के परिजनों को कहना है कि लड़की के नाना ने मामले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसे पुलिस ने रफा-दफा कर दिया था।
इसके बाद भी पीड़िता की मां ने हार नहीं मानी औऱ कराबी दो हफ्ते बाद अपने पति के खिलाफ भोंडसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीटी स्कैन रिपोर्ट में भी यह सामने आया है कि बच्ची की खोपड़ी के पिछले हिस्से की हड्डी टूट गई है।
महिला का कहना है कि, मेरे पति ने मुझे औऱ मेरी बच्ची दोनों को पीटा। उसने बेटी के ऊपर गर्म दूध फेंक दिया। जिससे मेरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर में तेज चोट लगी है। महिला का कहना है कि मैंने 112 नंबर पर भी शिकात दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके उलट मेरे पति के साथ समझौता करके मामले को खत्म कर दिया।