Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बल्लभगढ़ सेक्टर आठ इलाके में 30 साल के एक शख्स ने गुरुवार को अपने घर पर कथित रूप से दो नाबालिग बेटियों को जान से मारने के बाद खुदकुशी कर ली। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त व्यक्ति करीब दो महीने पहले प्रसव के दौरान अपनी पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मौके पर कोई पत्र नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान निखिल गोस्वामी के रूप में हुई जो एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर था।
पुलिस ने बताया कि निखिल ने 2019 में पूजा से शादी की थी और उनकी दो बेटियां सिद्धि (2) और रिद्धि थी। रिद्धि का हाल में जन्म हुआ था। पुलिस के अनुसार निखिल ने गुरुवार को अपनी बेटियों को कथित तौर पर छत के पंखे से लटकाकर मार दिया और इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा ली।
बता दें कि कुछ महीनों पहले भी फरीदाबाद से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। यहां एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पांचों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटनास्थल से एक आधार कार्ड बरामद किया गया था और मृतक की पहचान बिहार निवासी मनोज महतो के रूप में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी प्रीति ने उन्हें बताया कि उसका पति बच्चों को पार्क ले जाने के बहाने घर से बाहर गया था। उन्होंने कहा, “शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” प्रीति ने कहा कि उसके पति को उस पर किसी के साथ संबंध होने का संदेह था, क्योंकि वह अपने एक चचेरे भाई से फोन पर बात करती थी और इसी कारण उसने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।