Coronavirus in India Latest News: खतरनाक कोरोना वायरस अब जेल के अंदर तक पहुंच चुका है। रेप के आरोप में जेल में सजा काट रहे हॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक Harvey Weinstein, COVID-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। Harvey Weinstein के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें जेल के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है। यहां आपको बता दें कि अभिनेत्री से दुष्कर्म और यौन अपराधों के मामले में फरवरी के महीने में Harvey Weinstein को 23 साल जेल की सजा हुई थी। विन्सटिन को फिलहाल Western New York स्थित Wende Correctional Facility में आईसोलेटेड रखा गया है।

68 साल के Weinstein नॉर्थ न्यूयॉर्क राज्य के जेल में बंद थे। रविवार (22 मार्च, 2020) को Weinstein के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। वेंस्टीन को बीते बुधवार को Buffalo के पास स्थित एक दूसरे जेल में ट्रांसफर किया गया था। यह जेल न्यूयॉर्क सिटी से 560 किलोमीटर दूर है। यहां ट्रांसफर किये जाने से पहले वो Rikers Island जेल और Manhattan अस्पताल में रहते थे।

‘Niagara Gazette’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेल अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को वो Wende Correctional Facility में आए थे। New York State Correctional Officers and Police Benevolent Association के अध्यक्ष Michael Powers ने न्यूज पेपर से बातचीत करते हुए कहा कि प्राइवेसी के नियमों से बंधे होने की वजह से वो वेंस्टीन तथा अन्य कैदियों के स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि राज्य अधिकारियों को यह कहा गया है कि अभी फिलहाल कैदियों के स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

आपको बता दें कि साल 2017 में Harvey Weinstein के खिलाफ एक महिला ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था। कहा जाता है कि #Me Too अभियान की शुरुआत यहीं से हुई थी।

इसके बाद इस अभियान के तहत कई महिलाओं ने चर्चित हस्तियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। ट्रायल के दौरान Harvey Weinstein ने अपना ज्यादातर समय Rikers Island या फिर न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में गुजारा क्योंकि उन्हें उक्त रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत थी। इससे पहले मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी Harvey Weinstein पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?