देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से एक 40 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर बता रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा शख्स के पास से एक एयरपोर्ट एंट्री पास (AEP), कई फर्जी डिफेंस वेलफेयर कार्ड, आईडी कार्ड, एयरो क्लब के सदस्यता कार्ड और अन्य रक्षा सेवाओं के कार्ड और एक भारतीय वायुसेना की वर्दी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फिरोज गांधी अपने एयरपोर्ट एंट्री पास (Airport Entry Pass) को रिन्यू कराने के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट कार्यालय गया था, जो डिफेंस से जुड़े लोगों को हवाई अड्डे तक पहुंचने की अनुमति देता है। अधिकारियों ने कहा कि शख्स के पास से मिला एयरपोर्ट एंट्री पास असली पाया गया, लेकिन इसे फर्जी दस्तावेजों की मदद से हासिल किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसका एयरपोर्ट एंट्री पास को रिन्यू कराने के लिए उन्हें आवेदन मिला था। इसमें यह निर्णय लिया गया था कि एईपी आवेदन सीएसीएस (Centralised Access Control System) बायोमेट्रिक पोर्टल में आईएएफ के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS), दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी का फोन आया, जिसमें कहा गया था कि उसकी पहचान संदिग्ध और झूठी है।
पुलिस ने कहा कि फिरोज गांधी (Firoz Gandhi) को उसके आवेदन पर बीसीएएस कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। जब आरोपी वहां पहुंचा तो अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एईपी बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।
एफआईआर के मुताबिक, आरोपी के पास से कई ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं; जो संदेह पैदा करने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक प्रतीत होते हैं। आरोपी के खिलाफ लोक सेवक (Public Servant) का रूप धारण करने, धोखाधड़ी और जालसाजी (Cheating and Forgery) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।