दिल्ली के शाहदरा इलाके के गीता कॉलोनी की रहने वाली 26 साल युवती रितु सिंह से फर्जी एयरलाइन नौकरी के नाम पर करीब तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद निवासी आरोपी रोहित मिश्रा (35) को गिरफ्तार किया है।

कोई इसे हाथ न लगाए हमने; गाजियाबाद में किराया मांगने पर मालकिन का मर्डर करने वाले दंपत्ति का कबूलनामा, सुनकर रह जाएंगे दंग-Video

पुलिस के अनुसार, जून महीने में रितु सिंह नौकरी की तलाश कर रही थीं। 6 जून को इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते समय उन्हें एयरलाइन में नौकरी से जुड़ा एक विज्ञापन दिखाई दिया। लिंक पर क्लिक करने पर एक गूगल फॉर्म खुला, जिसे उन्होंने भर दिया और उसमें दिए गए ईमेल पते पर अपना रिज़्यूमे भी भेज दिया।

अगले ही दिन रितु को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसकी प्रोफाइल फोटो में एयर इंडिया का लोगो लगा हुआ था। मैसेज में उनसे आवेदन प्रक्रिया के नाम पर 945 की फीस मांगी गई, जिसे उन्होंने जमा कर दिया। इसके बाद उन्हें विस्तारा एयरलाइंस (जो अब एयर इंडिया का हिस्सा है) के नाम से एक ऑफर लेटर भी भेजा गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अगले कुछ महीनों में आरोपी ने वर्दी, दस्तावेज़ प्रक्रिया, ट्रांसपोर्ट और अन्य फॉरमेलिटी के नाम पर रितु से बार-बार पैसे मंगवाए। नवंबर तक वह करीब 3 लाख रुपये चुका चुकी थीं। जब काफी समय तक जॉइनिंग डेट नहीं मिली और अचानक कॉल, मैसेज और ईमेल आना बंद हो गए, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को गाजियाबाद से आरोपी रोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी एक ‘वन-मैन साइबर फ्रॉड’ चला रहा था। वह फर्जी ईमेल आईडी, नकली ऑफर लेटर, एयरलाइन के लोगो वाली व्हाट्सएप प्रोफाइल और यहां तक कि एक फर्जी एयर इंडिया वेबसाइट बनाकर लोगों को ठग रहा था। इसके लिए उसने अलग से एक डोमेन भी रजिस्टर कराया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट करता था और गूगल फॉर्म के जरिए बेरोजगार युवाओं की जानकारी जुटाता था। इसके बाद वह मोबाइल नंबर के जरिए लगातार संपर्क में रहकर पीड़ितों का भरोसा जीतता और उनसे अलग-अलग बहानों से पैसे वसूलता था।

इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस टीम ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन बरामद किया, जो ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खाते से जुड़ा था। इसके अलावा कई क्यूआर कोड, फर्जी ऑफर लेटर और अन्य जाली दस्तावेज भी जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल ‘एयर विस्तारा’ के नाम से सेव कर रखी थी और उसमें विस्तारा का लोगो लगाया हुआ था, ताकि सब कुछ असली लगे। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी इससे पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच में दर्ज दो मामलों में शामिल रह चुका है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रेमी की शादी के एक महीने बाद रात में घर आई प्रेमिका, सुबह तक सब ठीक रहा, फिर ऐसे बदला मंजर, मिलने का फैसला निकला गलत