PM’s Covid-19 Relief Fund Fake Account: कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश की सरकार जूझ रही है। लेकिन इस नाजुक स्थिति में भी कुछ लोग अपनी गलत आदतों से बाज नहीं आ रहे। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कुछ ऐसे अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया है जो प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जीगिरी कर रहे हैं। बीते शनिवार (28 मार्च, 2020) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए एक राहत कोष बनाने के बारे में कहा था।
लोगों से अपील की गई थी कि जो लोग भी कोरोना संक्रमितों की मदद करना चाहते हैं या फिर लॉकडाउन के वक्त देश की आर्थिक मदद करना चाहते हैं वो उसमें अपनी इच्छा और सामर्थ्य के मुताबिक दान कर सकते हैं। पीएम के इस अपील के बाद कई बड़ी हस्तियों ने इस राहत कोष में डोनेशन भी किया है।
लेकिन अब कुछ फ्रॉड लोगों की नजर इस बात पर लग गई है कि वो इस राहत कोष में आ रही रकम को किसी भी तरह से चूना लगा दें। इसके लिए उन्होंने पीएम द्वारा बनाए गए राहत कोष अकाउंट के नाम से बिल्कुल मिलते-जुलते एक अन्य फर्जी राहत कोष अकाउंट बनाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास राहत कोष का नाम ‘PMCARES@SBI’ रखा था। लेकिन कुछ लोगों ने इस शब्द में से ‘S’ हटाकर ‘PMCARE@SBI’ नाम का एक फर्जी अकाउंट बना लिया है तथा आम लोगों से इस अकाउंट में पैसे जमा करने की अपील भी कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया। पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से भी अपील की है कि वो जल्दी से जल्दी इस फेक अकाउंट ‘PMCARE@SBI’ को बंद कर दे। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वो पैसे दान करने से पहले अच्छी तरह से अकाउंट की जांच पड़ताल कर लें तब ही पैसे ट्रांसफर करें ताकि इन पैसों को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस एक महामारी का रुप ले चुका है। 1100 से ज्यादा लोग इस गंभीर संक्रमण की चपेट में हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है।
कई नामचीन हस्तियां भी इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध कर रही हैं। साथ ही साथ कई बड़ी हस्तियों ने कोरोना से लड़ाई के लिए अपने हाथ भी आगे बढ़ाए हैं।