क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) के साथ दिल्ली में छेड़खानी हुई है। इसकी जानकारी साची मारवाह ने खुद अपने इस्टाग्राम पर शेयर की है। असल में दिल्ली में दो लड़कों ने बाइक से उनका पीछा किया और फिर उनके गाड़ी को टक्कर मार दी।

इस मामले में क्रिकेटर की पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 18 साल का आरोपी चैतन्य शिवम पांडव नगर का रहने वाला है और विवेक पटेल नगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लड़के उनका पीछा क्यों कर रहे थे।

काम से लौट रही थीं साची

पुलिस ने बताया कि नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह हमेशा की तरह अपने काम से घर लौट रही थीं। तभी दो लोगों ने कीर्ति नगर में उनका पीछा किया। वे बाइक से उनके कार के बगल में आ गए औऱ धक्का मारने लगे। साची ने इसके बाद दोनों लड़कों का वीडिया बना लिया। उन्होंने दोनों लड़कों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इस मामले में साची ने दिल्ली पुलिस पर ध्यान ना देने का आऱोप लगाया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया तो उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की और कहा कि तुम सुरक्षित घर पहुंच गई हो, इसलिए अब जाने दो।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

साची ने शेयर की गई अपनी पोस्ट में कहा है कि ”दिल्ली में सामान्य दिन की तरह मैं काम से अपने घऱ जा रही थी। इसके बाद इन दो लोगों ने बिना किसी कारण मेरी कार को टक्कर मारनी शुरू कर दी। काफी देर तक ये मेरा पीछा करते रहे। मैंने दिल्ली पुलिस को फोन किया तो मुझसे फोन पर कहा गया है कि ‘अब तो तुम सुरक्षित घर पहुंच गई हो, अब इसे जाने दो!अगली बार, नंबर नोट कर लेना’…ओके कैप्टन अगली बार मैं उनका नंबर भी ले लूंगी।” साची की सोशल मीडिया के अनुसार वे एक आर्किटेक्चरल डिज़ाइनर हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा से शादी की है।