प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले के सिलसिले में रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंच गए। शिवसेना सांसद ने संसद सत्र का हवाला देते हुए एजेंसी के समन के बाद 7 अगस्त तक का समय मांगा था। राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं और उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है।
पात्रा चॉल मामले में ED ने 27 जुलाई को किया था तलब
जानकारी के मुताबिक, पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच में सहयोग ना करने के चलते यह टीम उनके घर पहुंची। माना जा रहा है कि ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत पहले से ही पूछताछ कर रही है। उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था।
संजय राउत ने लगाई ट्वीट की झड़ी
मुंबई स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंचने के बाद संजय राउत ने ट्विटर पर ट्वीट की झड़ी लगा दी। कुछ ही मिनटों में उन्होंने किसी भी घोटाले से उनके किसी भी तरह के जुड़ाव को खारिज कर दिया और कहा कि वह शिवसेना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “झूठी कार्रवाई। झूठा सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। जय महाराष्ट्र।”
खाई बाला साहेब की कसम, कहा- घोटाले से कोई लेना-देना नहीं
ट्विटर पर एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बालासाहेब ठाकरे की कसम खाकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।” ज्ञात हो कि राउत ने एक दिन पहले ही एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि कुछ लोग भ्रम में जी रहे हैं और पार्टी तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
स्वप्ना पाटकर के कथित ऑडियो के बाद कार्रवाई
ईडी की कार्रवाई संजय राउत द्वारा कथित तौर पर गाली देने और मामले की मुख्य गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल होने के एक दिन बाद हुई है। हालांकि, इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है और इस वायरल ऑडियो पर न तो राउत और न ही शिवसेना ने कोई प्रतिक्रिया दी है। ज्ञात हो कि स्वप्ना पाटकर संजय राउत की पत्नी की करीबी हैं लेकिन इस मामले में राउत के खिलाफ हो गई हैं।
क्या है पूरा मामला
मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का इलाका है। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। आरोप यह भी है कि संजय के दोस्त प्रवीण राउत ने चॉल में रह रहे लोगों को धोखा दिया। गौरतलब है कि, इस केस में संजय राउत की नौ करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है।