ED arrests Jharkhand CM close aide Prem Prakash: झारखंड के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गुरुवार, 25 अगस्त को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के करीबी सहयोगी हैं। ईडी ने प्रेम प्रकाश के घर से दो एके-47 भी बरामद की थी। रांची पुलिस के मुताबिक ये बंदूके दो पुलिसवालों की थी।
पुलिसकर्मियों की है AK-47- रांची पुलिस का बयान
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार, 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में आवास से दो एके-47 बरामद की है। रांची पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने अपने दो पुलिसकर्मियों को प्रेम प्रकाश के घर पर राइफल रखने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
प्रेम प्रकाश के घर पहुंचे थे पुलिसवाले
अधिकारियों ने दावा किया कि 23 अगस्त को, जब दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे तो वे अपने एक परिचित से मिले जो कि प्रेम प्रकाश के झारखंड स्थित घर पर एक कर्मचारी था। अधिकारियों ने दावा किया कि दोनों पुलिसकर्मी खराब मौसम के कारण प्रकाश के घर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी राइफलें और कारतूस अलमारी के अंदर रख दिए और चाबियां अपने साथ ले गए थे।
ED रेड के चलते वापस नहीं ले पाए AK-47
रांची पुलिस ने बताया कि, जब दोनों पुलिसकर्मी 24 अगस्त को अपनी राइफल वापस लेने के लिए प्रेम प्रकाश के घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि परिसर में छापेमारी की जा रही थी और इसलिए वे अपने हथियार वापस नहीं ले सके। अपने बयान में पुलिस ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके लापरवाह रवैये के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ED ने बरामद की थी दो AK-47 और 60 कारतूस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रेम प्रकाश के घर से 60 कारतूस के साथ दो एके-47 राइफलें बरामद की हैं, जो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं। ईडी ने 100 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश के झारखंड आवास में छापेमारी के बाद कहा था कि उन्हें लोहे की अलमारी में रखे दो एके-47 मिली हैं। वहीं, अरगोड़ा थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रेम प्रकाश के आवास से बरामद हथियार पुलिसकर्मियों के हैं।