मध्य प्रदेश के छोला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छोला इलाके में नशे में धुत शख्स को बिना इजाजत प्लेट से समोसा लेना भारी पड़ गया। शख्स ने जैसे ही चाय की दुकान पर यह हरकत की वैसे ही दुकान के मालिक और उसके बेटे ने उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि, आरोपियों का कहना है कि वह उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज कर रहा था।
एसएचओ छोला अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि घटना रविवार की है और मृतक की पहचान विनोद अहिरवार राजमिस्त्री के रूप में हुई है। वह शंकर नगर का निवासी था। आरोपी हरि सिंह अहिरवार उसके पड़ोस में रहता है और अपने 20 वर्षीय बेटे सीताराम के साथ इलाके में चाय की दुकान चलाता है। मृतक की मां रामवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की दोपहर करीब चार बजे विनोद घर लौट रहा था और उस समय नशे में था।
शिकायत में मृतक की मां ने बताया है कि घर लौटने के दौरान ही वह आरोपी हरि सिंह के चाय के स्टॉल पर रुक गया और बिना किसी को बताए खाने के लिए एक समोसा उठा लिया। जानकारी के अनुसार, जब हरि सिंह ने इसका विरोध किया तो विनोद उनके साथ बदतमीजी करने लगा। आरोपी हरि सिंह उस समय चाय बना रहे था और उन्होंने उस पर भगोना फेंक दिया, जबकि सीताराम ने उस पर डंडे से हमला किया।
एसएचओ अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने विनोद के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया और इसके बाद वह गिर पड़ा। इस घातक और जोरदार हमले के बाद उसकी (विनोद) नाक से खून निकलने लगा। इस घटना के बाद विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे और सोमवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ मौर्य ने बताया कि मृतक व आरोपी पड़ोस में ही रहता था और उसकी कोई रंजिश नहीं थी।
गेहूं चोरी के आरोपी लड़के की पिटाई: मध्य प्रदेश के गुना जिले में गेहूं चोरी करने के आरोप में एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर पीटा गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना गुना के मधुसूदनगढ़ मंडी की है। पुलिस ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।