Delhi Girl Murder: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के स्वरूप नगर में अपने दोस्त की सात वर्षीय बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था। वो अपने दोस्त के घर पर बच्ची के साथ अकेला था और टीवी देख रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने उससे रिमोट देने को कहा, तो वो चिढ़ गया और उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वो गिर गई और उसका खून बहने लगा। इस डर से कि वो घटना का खुलासा कर देगी, उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

घर में खून से लथपथ पाया था शव

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को रविवार को स्वरूप नगर की एक गली में हत्या की सूचना देने वाली पीसीआर कॉल मिली। स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और एक लड़की को उसके घर में खून से लथपथ पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – Delhi News: मातम में बदल गया ईद का जश्न, घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची को किशोर ने कार से कुचला, मौत

लड़की स्वरूप नगर में रहती थी। उसके गले के आसपास खून के निशान थे। पुलिस ने कहा, “पीड़िता के घर के पास लगे सीसीटीवी की जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों को घटना के कथित समय के बाद घटनास्थल से भागते हुए दिखाया गया।”

उन्होंने बताया कि पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पिता का दोस्त रंजीत अक्सर उसके घर आता था।

यह भी पढ़ें – दिल्ली : कर्ज चुकाने के लिए अपने ही घर में शख्स ने चोरी, थाने में दर्ज करा दी झूठी शिकायत, इस तरह पूरे मामला से उठा पर्दा

पुलिस ने कहा, “हत्या वाले दिन, उसके पिता और रंजीत ने कहीं साथ में शराब पी थी और उसके पिता वहीं रहे, जबकि रंजीत घर आया था।” वो टीवी देख रहा था, तभी लड़की ने उससे रिमोट मांगा। इसी दौरान वो चिढ़ गया और उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया। बाद में उसने उसका गला घोंट दिया।

पिता और मां दिहाड़ी मजदूर का करते हैं काम

पुलिस ने बताया कि “पड़ोसियों को पता था कि वो घर में नियमित रूप से आता था, इसलिए जब वो घर से बाहर निकलता था, तो किसी को कोई गड़बड़ी का शक नहीं होता था।” साथ ही बताया कि उसे छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। मृतक लड़की के पिता और मां दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं और उसकी एक नौ साल की बहन भी है। पुलिस ने बताया कि वे उसके पिता से पूछताछ कर रहे हैं।