कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के हिरासत में लिए जाने और फिर जेल भेजे जाने का मामला खूब चर्चा में था। हालांकि, अब आर्यन खान को इस केस में क्लीन चिट मिल चुकी है और एसआईटी जांच के बाद गंभीर सवाल समीर वानखेड़े पर भी खड़े हुए हैं। इस मामले में एक बात की और भी चर्चा थी, जिसमें एनसीबी के गवाह किरण गोसावी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी।
क्या था मामला: कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग रेड मामले में उस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने किरण गोसावी को स्वतंत्र पंच गवाह के रूप में नामित किया था। हालांकि, बाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की गई जांच में अनियमितता के आरोप लगे थे। किरण गोसावी ने एनसीबी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को एक बयान में बताया है कि उसने दोस्तों को दिखाने के लिए आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी। साथ ही जिस वीडियो में आर्यन खान को फोन पर बात करते हुए दिखाया जा रहा था, वह उसके दोस्त की कॉल थी जो कि आर्यन खान की आवाज सुनना चाहता था।
SIT ने किये 36 सवाल: एसआईटी ने पिछले महीने पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में किरण गोसावी का बयान दर्ज किया था। गोसावी को यहां राज्य पुलिस द्वारा दर्ज मामलों के संबंध में रखा गया था। सूत्रों की मानें तो एसआईटी ने गोसावी से 36 सवाल पूछे थे, जिसमें एक सवाल यह भी था कि उन्होंने आर्यन के साथ सेल्फी क्यों ली थी? एसआईटी को दिए अपने बयान में गोसावी ने कहा, ‘मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता; क्योंकि हर जगह उस सेल्फी और वीडियो की वजह से मुझे पहले ही सूली पर चढ़ाया जा चुका है।
प्रभाकर सेल के दावों का किया खंडन: पिछले साल 2 अक्टूबर को क्रूज ड्रग केस में रेड के बाद यह सेल्फी और वीडियो तब वायरल हुए थे जब आर्यन सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर एनसीबी के कार्यालय में लाया गया था। इसी दौरान गोसावी द्वारा आर्यन के साथ ली गई सेल्फी और एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गोसावी एक फोन पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और आर्यन उसमें बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोसावी से एसआईटी ने एक और सवाल पूछा जिसमें उसके अंगरक्षक और एनसीबी एक अन्य पंच गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि उन्होंने शाहरुख खान के मैनेजर से पैसे निकालने की योजना बनाई थी। गोसावी ने सेल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि शायद वह (प्रभाकर) कुछ राजनेताओं से प्रभावित रहे हैं। हालांकि, प्रभाकर अब इस दुनिया में नहीं हैं; हाल ही में उनकी मौत हो गई थी।
आर्यन खान ने भी दिया था बयान: इसी मामले में एसआईटी ने जांच संभालने के बाद नवंबर में फिर से आर्यन का बयान दर्ज किया था। जिसमें आर्यन ने कहा कि क्रूज में अरबाज मर्चेंट के पास चरस पाए जाने के बाद एक अधिकारी ने उन्हें अपना परिचय एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के रूप में दिया था। आर्यन ने बताया कि समीर वानखेड़े ने आर्यन से कहा था कि ‘हमें आपके दोस्त अरबाज से चरस मिला है, जो कि आपके इस्तेमाल के लिए था। लेकिन यह सच नहीं था।’ साथ ही बयान में आर्यन के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने अमेरिका में मारिजुआना का सेवन किया है लेकिन “भारत में कभी भी मारिजुआना सहित किसी भी अन्य ड्रग का सेवन नहीं किया”।