महाराष्ट्र के ठाणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 29 साल के वेल्डर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास के लोग डरे हुए हैं। दरअसल, वेल्डर ने एक शख्स को शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार किया था। जिसके बाद आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मामले की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। श्रीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक किरन कुमार कबाड़ी ने बताया कि यह घटना रविवार को तड़के लगभग एक बजे के आस-पास हुई थी।
पीड़ित के इलाके में रहता था आरोपी
पीड़ित वेल्डर वागले एस्टेट के राम नगर इलाके में रहता था। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। वेल्डर शौच के लिए अपने घर से बाहर निकला था। इसी बीच रास्ते में उसकी मुलाकात 32 साल के आरोपी से हुई।
ड्राइवर है आरोपी
आरोपी ड्राइवर के तौर पर काम करता था और उसी इलाके में रहता था। अधिकारी ने आगे बताया कि नशे में धुत आरोपी ने पीड़ित से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। जब पीड़ित ने उसे पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने चाकू से वार कर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस निरीक्षक कबाड़ी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।