Mukhtar Ansari Son Abbas: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर उनपर (FIR) दर्ज की है। कल देर रात यूपी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने अब्बास अंसारी के राजधानी स्थित बसंतकुंज स्थित घर से कई विदेशी असलहों समेत हजारों कारतूस बरामद की थी। बता दें कि अब्बास के घर से इटली की बेरेटा गन से लेकर ऑस्ट्रिया की ग्लाक-25 पिस्टल के बैरल मिले हैं।

ये हथियार हुए बरामद: मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी एक इंटरनेशनल शूटर है। गुरुवार देर रात यूपी और दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जब छापा मारा तो उन्हें अब्बास के बसंतकुंज स्थित घर से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इस हथियारों में इटली की .12 बोर की डबल बैरल और सिंगल बैरल बेरेटा गन के साथ ऑस्ट्रिया की ग्लॉक-25 पिस्टल शामिल है। इसके अलावा .300 बोर की मैगनम राइफल, .357 बोर की रगर जीपी 100 रिवॉल्वर जो कि यूएस की बनी है बरामद हुई है। साथ ही स्लोवेनिया की एक राइफल जिसमें .223, .357, .300, .30, .458 बोर के सात स्पेयर बैरल हैं।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी। फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

विदेशी असलहे और हजारों कारतूस: अब्बास के घर से ऑस्ट्रिया की 3 पिस्टल की बैरल, 1 लोडर, ऑस्ट्रिया की 2 मैगजीन और कई बोर के 4331 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रिया की ग्लॉक-23, जेन-4, इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल की बंदूक भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने अब अब्बास के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है।

इंटरनेशनल शूटर हैं अब्बास: बता दें कि गाजीपुर निवासी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग में एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। अब्बास नेशनल चैंपियन रहने के साथ कई नेशनल पदक जीत चुके हैं। उनके पिता यूपी की राजनीति के बड़े चेहरे हैं। फिलहाल उनपर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और वह जेल में बंद हैं।