यूपी के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग होम में जन्मे नवजात को मरा हुआ बताकर उसे बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने नवजात को बरामद कर दो डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बताया कि गोरा चौराहा थाना क्षेत्र के झोववा गांव के रहने वाले जय जयराम की पत्नी पुष्पा देवी पिछले माह 29 अक्टूबर को पचपेड़वा के मिशन अस्पताल में प्रसव के लिये भर्ती हुई थी। पुष्पा देवी ने ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था।

डॉक्टर ने बच्चे को बेचा

कुमार के मुताबिक, आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर अकरम जमाल ने पुष्पा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर हिफजुर्रहमान के साथ मिलकर बढ़नी नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 दो के सभासद निसार के हाथों उसके नवजात बच्चे को बेच दिया। ऑपरेशन के बाद जब पुष्पा देवी को होश आया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गई।

बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में लड़ने लगे पति-पत्नी, परेशान होकर पायलट ने उन्हें दिल्ली में ही उतार दिया, जानिए मामला

कुमार ने आगे बताया कि पुष्पा देवी को यकीन था कि उसका बच्चा जीवित है। वह लगातार अस्पताल के चक्कर लगा कर बच्चा वापस दिए जाने की मांग करती रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 नवंबर को शक के आधार पर पचपेड़वा थाने में पुष्पा देवी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के डॉक्टर अकरम जमाल तथा डॉक्टर हिफजुर्रहमान को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सभासद निसार के घर से नवजात को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को पुष्पा देवी के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के बाद सभासद नेपाल भाग गया और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला महिला अस्पताल में लगी आग, रेफर किए जा रहे नवजात की मौत

बरेली के जिला महिला अस्पताल में स्थित विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के चलते सेवा ठप होने से बदायूं के अस्पताल में रेफर किए जा रहे एक बच्चे की मौत हो गई। तीन अन्य बच्चों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद ने एसएनसीयू के कर्मचारियों के हवाले से बुधवार को बताया कि मंगलवार को अस्पताल के बरामदे में लगी फाल्स सीलिंग में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद बल्ब एक के बाद एक धमाके के साथ टूटने लगे। एसएनसीयू में रखी कुछ चीजों में आग लग गई। वार्ड में मौजूद स्टाफ और परिजन घबरा गए। बचाव के लिए मेन स्विच बोर्ड से एसएनसीयू और ऑपरेशन थियेटर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी।