Model Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या मर्डर केस में कई ऐसे पहलू हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है। दिव्या की गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी। अभी तक पुलिस को दिव्या की लाश नहीं मिली है। हालांकि पुलिस दिव्या की लाश की तलाश में जुटी हुई है। इतना ही नहीं, जिस BMW में दिव्या की लाश को रखकर होटल से बाहर ले जाया गया वह कार भी अभी तक बरामद नहीं हुई है। ना ही दिव्या के मोबाइल का अभी पता चल पाया है। दरअसल, यह कहानी काफी उलझी हुई है। मामले में इतने सारे एंगल निकल चुके हैं कि इस केस को सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपियों अभिजीत सिंह, हेमराज और ओम प्रकाश से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को दिव्या की लाश की तलाश
बता दें कि मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह होटल का मालिक है। पूछताछ के बाद पुलिस दिव्या की लाश को खोजने के लिए पंजाब पहुंच चुकी हैं। पुलिश को शक है कि आरोपियों ने दिव्या की लाश को पंजाब ले जाकर ठिकाने लगाया है। पुलिस घग्गर नदी में दिव्या की लाश खोज रही रही है। पुलिस उन रास्तों की भी तलाश कर रही है, जिस रास्ते आरोपी BMW कार में दिव्या की लाश को लेकर गए थे। पुलिस को दिव्या के मोबाइल की भी तलाश है। दरअसल, दिव्या का मोबाइल मिलने के बाद ही इस हत्याकांड के कई राज से पर्दा उठ पाएगा।
पूछताछ में मुख्य आरोपी होटल के मालिक ने बताया क्यों मारा उसे?
पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी होटल के मालिक ने बताया कि दिव्या के पास उसके कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। इन तस्वीरों के जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगती थी। वह उसे कई बार पैसे दे चुका था। उसने होटल में दिव्या के मोबाइल से अपनी अश्लील तस्वीरें डिलीट करनी चाही। उसने दिव्या से उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा मगर दिव्या ने नहीं दिया। इसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने दिव्या को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में दिव्या का मोबाइल बहुत बड़ा सुराग है मगर अभी उसका फोन मिला नहीं है। पुलिस दिव्या का मोबाइल खोज रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है।