Surat Diomond Trader Scam: गुजरात के सूरत शहर में एक हीरा कारोबारी से 32 लाख रुपये मूल्य के हीरों के बदले गुटखा के पैकेट देकर कथित रूप से ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खुद को हीरों के दलाल के रूप में पेश करने वाले आरोपी राहील मंजानी ने एक दूसरे व्यापारी को बेचने के बहाने हीरा कारोबारी ऋषभ वोरा के कार्यालय से 32.04 लाख रुपये के पॉलिश, गोल और प्राकृतिक गुणवत्ता वाले हीरे हासिल कर लिए और बदले में गुटखे का पैकेट थमा दिया। जानकारी के मुताबिक मंजानी पहले भी कई बार उनके साथ छोटे सौदे कर चुका था।
पार्सल खोला तो हीरे की जगह मिले गुटखा के पैकेट
हीरा कारोबारी ऋषभ वोरा ने सूरत के महिधरपारा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि दलाल मंजानी ने 13 फरवरी से 21 फरवरी के बीच तीन सीलबंद पार्सल में हीरे इकट्ठा किए और ऋषभ को टोकन मनी के रूप में 2 लाख रुपये का भुगतान किया था। ऋषभ ने कहा कि आरोपी ने फिर उससे कहा कि वह तीन से चार दिनों में बकाए का भुगतान कर देगा। हालांकि, जब बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो ऋषभ वोरा ने दलाल द्वारा दिए गए पार्सल को खोला और उसमें हीरे के बदले गुटखा के पैकेट देखकर सन्न रह गया।
ठगी में शामिल हो सकते हैं दूसरे हीरा कारोबारी
ऋषभ वोरा ने आरोप लगाया कि ठगों ने हीरों को गुटखा से बदलने के लिए एक अन्य हीरा व्यापारी के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 और 409 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कथित दलाल राहील मंजानी ने ऋषभ वोरा के अलावा कुछ और हीरा व्यापारियों को भी चूना लगाया है। पुलिस के मुताबिक यह पता करने के लिए जांच की जा रही है कि क्या अन्य व्यापारी भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे। अगर थे तो वे कितने थे और इसके पीछे कौन सा गिरोह काम कर रहा है।