मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सप्ताह की शुरुआत में पूर्व डीजीपी की 17 साल की नातिन को बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने अब इस मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 10 जुलाई को हुई थी। कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 11वीं की छात्रा और उसकी सहेली पर उस समय बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जब वे स्कूटर पर कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थीं।

अधिकारी ने आगे कहा कि पीड़िता की उसी रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जबकि उसकी सहेली अस्पताल में भर्ती है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डी श्रीनिवास वर्मा ने बृहस्पतिवार को मीडिया से कहा कि पुलिस ने मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से तीन को महाराष्ट्र से, दो को दिल्ली से और एक-एक को राजस्थान व मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

भागने की फिराक में था मुख्य आरोपी

अधिकारी के मुताबिक, मामले के मुख्य आरोपी सुमित रावत को महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया गया। जब उसे ग्वालियर लाया जा रहा था तो उसने शौच के दौरान पनिहार गांव से भागने की कोशिश की लेकिन एक गड्ढे में गिर गया और घायल हो गया। फिलहाल उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपियों को धुले से, एक को राजस्थान के धौलपुर से, दो को दिल्ली से और एक को मध्य प्रदेश के सागर के खुरई से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल एक देशी रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसे हत्या के एक मामले में सजा काटने के बाद इसी साल जून में जेल से रिहा किया गया था।

दरअसल, बाइक सवार तीन बदमाशों ने पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र सिंह यादव की 19 साल की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मृतका अक्षया यादव की सहेली को गोली मारने आए थे मगर उनका निशाना चूक गया और गोली मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र सिंह यादव की नातिन को जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।