Delhi man kills Mother: दिल्ली में एक शख्स ने अपनी मां की हत्या इस शक के कारण कर दी कि वो काला जादू कर रही है, जिससे वो कनाडा नहीं जा पा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम (6 नवंबर) को सामने आई जब अपोलो हॉस्पिटल ने उन्हें सूचित किया कि चाकू के कई वार से घायल एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है।
आरोपी ने पिता को फोन करके घर आने को कहा
सूचना पाकर पुलिस की एक टीम पहले अस्पताल पहुंची और फिर घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी 31 साल के कृष्णकांत ने अपने पिता सुरजीत को फोन करके घर आने को कहा।
सुरजीत, जो पास में ही प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनस करते हैं, अपने बेटे के कॉल करने पर घर आए। कृष्ण ने कथित तौर पर अपने पिता से माफ़ी मांगी और फिर उन्हें घर की पहली मंजिल पर ले गया और अंदर बंद करके भाग गया।
पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचे सुरजीत
जब सुरजीत पहली मंजिल पर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ पाया। पड़ोसियों से मदद मांगते हुए, वे उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरजीत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। कृष्ण बेरोजगार था और नशे की लत में लिप्त था। वो कनाडा जाकर बसना चाहता था।
विदेश जाने से रोकने के लिए काला जादू कर रही
हालांकि, उसकी मां गीता ने पहले उसकी शादी करवाने पर जोर दिया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उसका जीवन संवर जाएगा। जबकि, कृष्ण का मानना था कि उसकी मां उसे विदेश जाने से रोकने के लिए काला जादू कर रही है।
आरोपी को लगा कि कनाडा न जाने के पीछे उसकी मां ही जिम्मेदार है, इसलिए उसने 6 नवंबर को चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को शक है कि शादी को लेकर कृष्ण और उसकी मां के बीच विवाद हुआ होगा, जिसके बाद हत्या की गई।
हत्या से कुछ दिन पहले कृष्ण ने चाकू खरीदा था
पुलिस की पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि हत्या से कुछ दिन पहले कृष्ण ने चाकू खरीदा था। जैतपुर में रहने वाले परिवार में सुरजीत, उसकी पत्नी गीता, उनका बड़ा बेटा कृष्णकांत और उनका छोटा बेटा साहिल शामिल हैं, जो बैंक में काम करता है।