Delhi Youth brutally thrashed by mob News In Hindi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में लोगों के एक समूह ने चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पिटाई की, उसका सिर मुंडवा लिया और एक खुले नाले की सफाई कराई। अधिकारियों ने बताया कि घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा, “शुक्रवार को, सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप कथित तौर पर वायरल हो रही थी, जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए देखे जा रहे हैं। इसमें कुछ लोग वहां खड़े होकर इस पूरी घटना को देख भी रहे हैं।” डीसीपी ने बताया कि वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लोगों ने उसका सिर मुंडवा दिया और नाली भी साफ करवाई।

दिल्ली के वजीराबाद में हुई इस घटना के वायरल वीडियो में दिखता है कि स्थानीय लोग उसके हाथ बांधकर सिर के बाल मुंडवा रहे हैं। इसी दौरान वह शकील एक शख्स की ओर देखता है तो वह व्यक्ति उसे जोरदार थप्पड़ मारता है। वीडियो में उस शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “तू घूरेगा मुझे..इसके बाद वह लगातार आरोपी युवक शकील पर थप्पड़ बरसा देता है। इसके बाद वह उसके सीने में लात मार देता है और फिर जमीन पर गिर पड़े शकील के पीठ में जोर से घूंसा मारता है।

वीडियो के अगले हिस्से में दिखता है कि इस घटना के दौरान वह कई लोग मौजूद होते हैं जो शकील को पिटते हुए देखते हैं लेकिन कोई भी दखल देने की जहमत नहीं उठाता है। कथित चोरी के आरोप में वजीराबाद में स्थानीय लोगों ने शकील को पकड़ लिया था। शकील को मारा-पीटा गया और फिर उसे छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल पर फिल्माया और वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें दिखता है कि शकील को बांधकर पिटाई की गई और फिर उससे नाला भी साफ करवाया गया। डीसीपी ने कहा कि मामले में पूछताछ में बताया गया कि वजीराबाद गांव के कुछ लोगों ने कथित तौर पर फैजान नाम के व्यक्ति के घर से पानी का पंप चोरी करते हुए शकील नाम युवक को रंगे हाथों पकड़ा था। डीसीपी कलसी ने कहा कि अब इस मामले में युवक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341, 355, 504, धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।