दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक महिला ने उत्पीड़न से त्रस्त होकर पति के खिलाफ तलाक की अर्जी दी तो पति ने उसकी पिटाई करा दी। उसको सरेआम बाल पकड़कर घसीटा गया। हिंसा और अपमान का सामना करना पड़ा। घटना के वक्त वह अपने रिश्तेदारों के साथ थी। महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की तो मामला दर्ज कर लिया गया हालांकि अभी तक पति प्रेमचंद का गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

कोर्ट में दी थी तलाक़ की अर्जी:  30 वर्षीय पीड़िता पूनम ने तलाक़ की अर्जी देकर न्यायालय से गुहार लगाई थी, जिसके बाद मंगलवार (10 सितंबर) को उस पर कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया, पुलिस में मामले की शिकायत के बाद IPC की धारा 308 के तहत पति प्रेमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी प्रेमचन्द को गिरफ्तार नहीं किया है।

National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2010 में हुई थी लव मैरिज: प्रेमचंद और पूनम ने वर्ष 2010 में लव-मैरिज की थी, लेकिन आगे चलकर उनके रिश्ते में खटास आ गई। पूनम ने बताया, “हमने प्रेम-विवाह किया था और पहले चार महीनों तक हमारे संबंध काफी अच्छे थे, मगर चार महीने बाद मेरे पति ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। इसी के बाद मैंने अपने पति के खिलाफ तलाक का मकदमा दायर किया था और बाद में उसने इस घटना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कराया”। इस संबंध में पुलिस ने महिला पर हुई हिंसा की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मामले की कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने कहा कि उसे और उसके रिश्तेदारों को 10 सितंबर को निशाना बनाया गया जब महिला अपनी मां, बहन और भाभी के साथ थी।
Uttar Pradesh Rains, Weather Forecast Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ की खबरों के लिए क्लिक करें

छलका पीड़िता का दर्द : महिला का कहना है कि वह उसे छोड़ना चाहती है, लेकिन वह तैयार नहीं  है। बताया कि वह उससे इतना डर गई है कि अपने घर से बाहर कदम भी नहीं रख सकती। बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि 10 सितंबर को पति प्रेमचंद ने अपने कुछ सथियों के साथ उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसके चार रिश्तेदार महिलाएं और दो बच्चे थे। उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे।