दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने रविवार (6 अक्टूबर) को अपनी ही किडनैपिंग का नाटक रच डाला। बताया जा रहा है कि वह फर्स्ट ईयर कॉरसपोंडेंस की छात्रा है और उसने क्लास बंक की थी। छात्रा को डर था कि कहीं उसके पिता को क्लास बंक करने की जानकारी न लग जाए। ऐसे में उसने खुद के अगवा होने की कहानी रच डाली। रविवार देर रात उसने अपने पिता को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे नजर आ रहे थे। ऐसे में पिता आदर्श नगर पुलिस थाने पहुंचे और वीडियो दिखाया। इसमें छात्रा कह रही थी, ‘मुझे छोड़ दो।’ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच की तो मामला दूसरा ही निकला।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन: डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजयंत आर्य ने बताया, ‘‘मामले की जानकारी मिलते ही आईपीसी की धारा 356 (किडनैपिंग) के तहत केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही, छात्रा का फोन सर्विलांस पर लगा दिया गया। साथ ही, कई टीमें कथित पीड़िता की तलाश में जुट गईं। सोमवार (7 अक्टूबर) को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके से किसी राहगीर ने छात्रा के परिजनों को फोन किया और उनकी बेटी के सड़क पर बैठकर रोने की जानकारी दी। जांच में पता चला कि छात्रा ने ही उस शख्स को फोन करने के लिए कहा था।’’
छात्रा ने सुनाई यह कहानी: डीसीपी के मुताबिक, ‘‘छात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविवार शाम 4-5 लोगों ने उसे किडनैप किया था। वे उसे जंगल में ले गए थे। हालांकि, छात्रा सही लोकेशन नहीं बता पाई। छात्रा का कहना था कि रात के वक्त जब आरोपी सो गए तो वह भाग निकली। जब छात्रा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल लिया। युवती ने बताया कि उसने खुद ही पूरी कहानी बनाई थी।’’
पुराना किला घूमने चली गई थी छात्रा: पुलिस के मुताबिक, छात्रा आदर्श नगर स्थित अपने घर से डीयू के कॉलेज में क्लास के लिए निकली थी, लेकिन अपने दोस्तों के साथ पुराना किला घूमने चली गई। दोपहर के वक्त पिता ने कॉल किया तो उसने कॉलेज के बाहर होने की जानकारी दी। ऐसे में पिता ने उसे वीडियो कॉल की और कॉलेज की बिल्डिंग दिखाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रा घबरा गई और उसने फोन काट दिया। साथ ही, उसने अपने पैरेंट्स की कॉल्स पिक करनी बंद कर दी और रात के वक्त अपनी दोस्तों के घर चली गई।
सहेली की मदद से बनाया था वीडियो: डीसीपी ने बताया कि छात्रा ने अपनी सहेली की मदद से हाथ-पैर बंधे होने का वीडियो बनाया था। इसके बाद उन्होंने वॉट्सऐप के माध्यम से यह वीडियो छात्रा के पिता को भेज दिया, जिसके चलते किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया गया। वहीं, सुबह के वक्त छात्रा बल्लीमारान गई और उसने किसी राहगीर से अपने परिजनों को फोन करा दिया।

