दिल्ली के एक पर्यटक को गोवा में गिरफ्तार किया गया है। उस पर पालतू कुत्ते को लेकर हुई तीखी बहस के बाद एक महिला की कुचल कर हत्या करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये घटना मंड्रेम में हुई, जब एक स्थानीय महिला ने एक टूरिस्ट फैमिली से रिक्वेस्ट किया कि वे अपने कुत्ते को उनके घर के पास न लाएं।
कुत्ते को घर से दूर रखने का किया रिक्वेस्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मारिया फेलिज फर्नांडिस ने टूरिस्ट से कहा कि वे अपने कुत्ते को उसके घर से दूर रखें, क्योंकि वो स्थानीय लोगों के पालतू कुत्ते के लिए परेशानी का कारण बन रहा था। इस बात पर दोनों में तीखी बहस हुई और आखिरकार दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।
यह भी पढ़ें – हनिमून ट्रिप पर मारपीट, डॉक्टर पति को गोवा में ही छोड़कर रोते-बिलखते मायके लौटी युवती, दर्ज कराई शिकायत
सूत्रों ने बताया कि पर्यटक समूह की एक महिला ने फर्नांडिस को उनके बालों से खींचा और वह गिर गईं। सूत्रों ने बताया कि थोड़ी देर बाद, पर्यटकों में शामिल दीपक बत्रा ने तेज गति से उन्हें कुचल दिया।
दीपक बत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया
कार ने पीड़िता के शरीर को करीब 10 मीटर तक घसीटा और जब उनके बेटे जोसेफ ने मदद करने की कोशिश की, तो उसका कंधा घायल हो गया। गोवा पुलिस ने दीपक बत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें – बेटी का पीछा करता था शख्स, माता-पिता ने किया मना, नहीं मानने पर बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या
गौरतलब है कि पालतू कुत्तो को लेकर अपराध की ये कोई पहली घटना नहीं है। पालतू कुत्ते को लेकर अक्सर मारपीट की घटना सामने आते रहती है। बीते साल महाराष्ट्र के ही ठाणे जिले में पालतू कुत्ते को लेकर जमकर बवाल हुआ था। यहां एक पालतू कुत्ते के भागकर पड़ोसी के घर में घुस जाने के कारण दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद ने लड़ाई का रूप ले लिया था।