Gokulpuri Murder Case: दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार की रात प्रेम प्रंसग से नाराज भाइयों ने बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना संजय कॉलोनी की है। मृतक की पहचान हिमांशु उर्फ चीकू के रूप में की गई है। उसका मोहल्ले में ही रहने वाली विशेष समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
समझौता कर बात खत्म कर ली थी
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा था, इसलिए लड़की के परिजनों ये रिश्ता मंजूर नहीं था। साढ़े तीन माह पहले लड़की की मां ने पीसीआर कॉल कर हिमांशु के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया था कि हिमांशु उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। इस मामले में दोनों परिवार थाने भी पहुंचे थे। लेकिन वहां उन्होंने समझौता कर बात खत्म कर ली थी।
थाने में परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में हिमांशु और लड़की के ना मिलने पर राजीनामा हुआ। लेकिन आरोप है कि इस अग्रीमेंट के बावजूद दोनों मिलते रहे। सोमवार को भी दोनों साथ में ही कहीं घूमने गए थे। इस बात का पता जब लड़की के परिजनों को लगा तो भाइयों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें खोज निकाला। वे बहन को साथ लेकर आए। पहले उन्होंने बहन को घर में छोड़ा और फिर हिमांशु के घर गए।
रिपोर्ट के अनुसार बात करने के बहाने उन्होंने उसे घर से बाहर बुलाया। फिर घर से करीब 150 मीटर दूर उन्होंने हिमांशु पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने उस पर 8 वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, वह जान बचाने को भागा। लेकिन आरोपियों ने पीछे से उसकी कमर, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों पर कई वार किए। लगातार हमले के बाद भी हिमांशु गिरा नहीं और खून से लथपथ वह अपने घर की ओर भागा।
हिमांशु ने मां की गोद में दम तोड़ दिया
घर से करीब 10 मीटर पहले हिमांशु गिर गया। हंगामा सुनकर परिजन वहां पहुंचे। मां लक्ष्मी ने बेटे हिमांशु को खून से लथपथ देखा तो जमीन पर बैठकर उसका सिर गोद में रख लिया। लेकिन कुछ ही देर बाद हिमांशु ने गोद में दम तोड़ दिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ था, इसलिए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इलाके अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिवार को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें – शादी से इनकार करने पर सनकी आशिक ने किशोरी पर किया हमला, जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले चाकू से गोदा, एक साल से साथ थे दोनों
इधर, घटना से नाराज परिजनों ने गोकुलपुरी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। हिंदू रक्षा दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने समझाकर परिजनों को वापस भेज दिया।
फिलहाल पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी भाइयों साहिल और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की पुलिस तलाश कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?
रिपोर्ट के अनुसार जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हिमांशु गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी की गली नंबर-2 में रहता था। वहीं आरोपियों का परिवार संजय कॉलोनी में ही गली नंबर-3 में रहता है। दोनों के रिश्ते को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था। अब लड़की के भाइयों ने प्रेमी की हत्या कर दी है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है।