देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने बताया कि गोल मार्केट इलाके में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बम है। या खबर फैलते ही इलाके में दहशत फ़ैल गई, हालांकि कुछ ही देर में सूचना फर्जी पाई गई। लेकिन इससे पहले अधिकारियों को आनन-फानन में स्कूल खाली कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक के मोबाइल में एसएमएम आया था कि स्कूल में बम रखा है।
क्या है मामला: पीटीआई भाषा के मुताबिक, दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बम होने की फर्जी सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और अधिकारियों को आनन-फानन में स्कूल खाली कराना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक शिक्षक को एसएमएम आया था कि स्कूल में बम रखा है। लोगों का कहना था कि एसएमएस में स्कूल उड़ाने की धमकी दी गई थी।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस का बयान: उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल के एक टीचर ने शिकायत की कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक एसएमएस आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल में बम रखा है।’’ पुलिस और बम निष्क्रिय दस्ता तत्काल वहां पहुंचा। छात्रों और स्टाफ को स्कूल से बाहर किया गया और पूरे स्कूल परिसर की सघन तलाशी ली गई,लेकिन वहां कोई बम नहीं मिला।
आरोपी की तलाश जारी: उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी संदेश भेजने वाले व्यक्ति का ठिकाना मालूम लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं। ऐसे में इस खबर से अधिकारीयों के भी हाथ-पांव फूल गए।

