दिल्ली के शकरपुर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जूस वाले की दूकान से शराब की कई बोतले जब्त की गईं हैं। दरअसल, इलाके में निगम पार्षद ने MCD अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ दुकानों का औचक निरक्षण किया.

एनडीटीवी के मुताबिक इस दौरान एक जूस की दुकान से शराब की कई बोतलें बरामद की गईं। पूरे मामले में पार्षद का आरोप है कि दुकान में जूस की आड़ में गैरकानूनी तरीके से शराब बेची जा रही थी। फिलहाल पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।

गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के गाजियाबाद से जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया था। आरोप था कि लोनी बॉर्डर के इंद्रापुरी में एक जूस कार्नर पर जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को बेचा जा रहा था।

लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जूस कॉर्नर के मालिक आरोपित आमिर और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया था।

पूरे मामले पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा था।

बता दें कि जूस कॉर्नर में काम करने वाले लड़कों को कुछ लोगों ने बोतल में पेशाब लेकर जाते देख लिया था। ऐ से में उन्होंने दुकानदार और उसके नाबालिग कर्मचारी पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगाया। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। लोगों ने हंगामा कर दुकानदार और उसके सहायक को दबोच लिया।

फिर लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोनी थाना की पुलिस ने दुकान से बोतल में पेशाब बरामद कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दुकान में या आसपास पेशाब करने के लिए जगह नहीं थी। उन्हें दूर जाना पड़ता था। यही कारण है कि बोतल में पेशाब करते थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।