दिल्ली के ज्योति नगर के मीत नगर में रहने वाली महिला को नशे से परेशान उसके बेटे ने लोहे की मूसली से मारकर घायल कर दिया। लड़का 11वीं का छात्र था। उसने 10वीं की परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप किया था। मां की हत्या कर करीब एक माह से साधु के भेष में पुलिस से बचने के लिए घूम रहा था। आरोपी को ज्योति नगर थाने की पुलिस ने दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर कस्बे से सोमवार (21 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मूसली भी बरामद कर ली है।
नशे के पैसे के लिए मां पर किया हमला: उत्तरी-पूर्वी जिला के डीसीपी ने बताया कि वेद प्रकाश सूर्या के अनुसार, 17 सितंबर को मीत नगर में शिक्षा देवी नाम की महिला को उसके बेटे ने लोहे की मूसली से हमला कर घायल कर दिया। घायल शिक्षा देवी को उसके दूसरे बेटे मुकुल ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। मुकुल ने बताया कि उसका भाई आशुतोष मां से नशे के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन मां उसकी इन बातों को अनसुना कर रही थी। इस पर आशुतोष को गुस्सा आया और उसने मां पर लोहे की मूसली से हमला कर दिया। मां गंम्भीर रुप से घायल हो गई।
Hindi News Today, 23 October 2019 LIVE Updates
साधु के भेष में पुलिस से भाग रहा था: आरोपी की मां को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 21 सितंबर को मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार, रेलवे लाइंस, हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा चांदनी चौक तो कभी मोदीनगर में देखा गया। पुलिस उसके पीछे पड़ी थी। सोमवार (21 अक्टूबर) को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी साधु के भेष में मोदीनगर में छिपा है। पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर में छिपा है। पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर से दबोच लिया। आरोपी ने इस बात को कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में मां पर हमला कर दिया था।
https://youtu.be/pvO5clEHaA4
स्कूल का टॉपर रहा है आरोपी: परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी आशुतोष पढ़ने में बेहद होनहार है। वह राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से पढ़ा हुआ है। 10 वीं कक्षा में उसने अपने स्कूल में टॉप किया था, लेकिन 11वीं गलत बच्चों की संगती के कारण नशा करने लगा और उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसके पिता जल बोर्ड के रिटायर्ड है।

