दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां वेलकम इलाके में एक 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 16 साल के आरोपी ने 18 साल के लड़के को लूटने के लिए पहले मुंह-गला दबाकर उसे बेहोश किया। इसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। और फिर उससे 350 रुपये लूट लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लूट के बाद की हत्या

अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लड़के से लूटपाट के दौरान गला दबाकर और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या 21 नवंबर की रात 11.15 बजे ईदगाह रोड पर जनता मजदूर कॉलोनी में हुई थी।

पहले गला दबाया फिर चाकू से किया वार

मामले में डीसीपी (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बुधवार को कहा कि 16 साल के आरोपी ने पहले पीड़ित का गला दबाया और जब वह बेहोश हो गया तो उसे चाकू से कई बार गोदा। इसके बाद उससे लगभग 350 रुपये लूट लिए। हालांकि अभी तक पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है। हमले में घायल पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले में पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया है। आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया है। हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कालिकन भवानी धाम के तालाब में मिला युवक का शव

अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र स्थित कालिकन भवानी धाम के तालाब में बुधवार को सुबह एक शख्स का तैरता हुआ शव मिला। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह कालिकन देवी धाम के तालाब में एक शख्स का शव तैरता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान अभिषेक मिश्रा (35) के रूप में की गई है। वह अमेठी थाना क्षेत्र के खेरौना गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।