Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पॉश इलाके आरके पुरम में एक 42 वर्षीय सरकारी अधिकारी की हत्या करने और उसके घर के आंगन में उसके शव को दफनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को अपने आंगन में दफनाने के बाद उस जगह को सीमेंट से प्लास्टर कर छिपा दिया था। आरोपी से पुलिस पूछताछ के दौरान अधिकारी की हत्या में 9 लाख रुपये के कर्ज और आरोपी की प्रेमिका से यौन संबंध का मामला सामने आ रहा है।
सरकारी अफसर की हत्या में आरोपी की प्रेमिका से यौन संबंध बनाने का भी एंगल
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एक रक्षा अधिकारी के 29 अगस्त को लापता होने के बाद पुलिस ने 2 सितंबर को उसका शव बरामद किया था। हत्या का आरोपी अनीस मृतक अधिकारी महेश कुमार के लिए क्लर्क के रूप में काम करता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान उसने महेश कुमार की हत्या का अपराध कबूल कर लिया। अनीस ने कहा कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ यौन संबंध बनाने के लिए महेश कुमार की हत्या कर दी।
हत्या के आरोपी अनीस ने कहा- महेश ने उससे लिया 9 लाख का कर्ज, लौटा नहीं रहा था
आरोपी अनीस ने पुलिस को यह भी बताया कि महेश कुमार उसका 9 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुका रहे थे। इन दोनों बातों को लेकर अनीस ने पहले से हत्या की योजना बनाई और उसके मुताबिक 28 अगस्त को काम से छुट्टी ले ली। उसने इस संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए लाजपत नगर और साउथ एक्सटेंशन के बाजारों से 6 फुट की पॉलिथीन शीट और एक फावड़ा खरीदा। उस दिन बाद में दोपहर के आसपास उसने महेश कुमार को आरके पुरम सेक्टर 2 स्थित अपने आवास पर मिलने के लिए कहा।
महेश की हत्या के बाद गांव भाग गया था आरोपी अनीस, वापस आकर आंगन में ही दफनाया
अनीस ने कहा कि मुलाकात के बाद उसने महेश कुमार के सिर पर पाइप रिंच से हमला किया। इससे मौके पर ही महेश कुमार की मौत हो गई। हत्या के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से सोनीपत में अपने गांव भाग गया। वह अपना मोबाइल फोन भी दिल्ली में ही छोड़ गया था। अगले दिन 29 अगस्त को अनीस वापस आया और उसी रात में महेश कुमार के शव को अपने आंगन में एक उथला गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद उसने इस जगह को सीमेंट से पक्का कर दिया।
Delhi Shahbad Dairy Case: Sakshi Case में बढ़ीं आरोपी की मुश्किलें, कौन है Jhabru? | Rohini Court | Video
दो सितंबर को सरकारी अधिकारी का शव बरामद, कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
सरकारी अफसर हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 2 सितंबर को लापता अधिकारी का शव बरामद किया और हत्या के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस अधिकारी कानून के मुताबिक अगली कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट सौंपी जाएगी।