दिल्ली पुलिस के एक सहायक निरीक्षक और दो सिपाहियों को एमसीडी के एक अधिकारी के कथित अपहरण के लिये निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मी उत्तर-पश्चिमी जिले के विशेष स्टाफ के साथ तैनात थे। उत्तर-पश्चिम के पुलिस उपायुक्त  विजयंत आर्य ने इसकी पुष्टि की है।

एमसीडी के निरीक्षक का अपहरण: पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा कि हमने सहायक निरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सतर्कता से जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक के भाई ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के निरीक्षक को मंगलवार (10 दिसंबर ) दोपहर करीब तीन बजकर 30 मिनट पर शकूरपुर स्थित उनके कार्यालय के बाहर से अपहरण कर लिया गया था।

Hindi News Today, 12 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनियां की तमाम बड़ी खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-

चालान जारी किया: उन्होंने कहा कि एमसीडी इंस्पेक्टर को एक कार में नेताजी सुभाष प्लेस के एक नाइट क्लब में ले जाया गया और क्लब के मालिक ने उन्हें छोड़ने के लिये लिए दो लाख रुपये की मांग की है। पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि उनका अपहरण इसलिये किया गया क्योंकि उन्होंने क्लब के मालिक को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए चालान जारी किया था। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने अपहरण की सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात अधिकारी को छुड़ाया लिया।

अधिकारी को छुड़ा लिया गया: गौरतलब है कि चालान जारी होने के बाद नाइट क्लब के मालिकों ने नाराजगी दिखाते हुए एमसीडी अधिकारी का अपहरण कर लिया। इसकी सूचना जब पीड़िता के भाई से मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब के मालिक से अधिकारी को छुड़ा लिया। डीएसपी ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस अपने काम पर लग गई थी और मंगलवार रात तक अधिकारी को छुड़ा लिया गया।