सैयां इंस्पेक्टर तो डर काहे का! जी हां इस हादसे के बारे में सुनकर यही कहा जा सकता है। दिल्ली में AIIMS के गेट के पास इंस्पेक्टर की पत्नी ने कार से चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग चपेट में आ गए। वे हादसे में घायल हो गए। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी बुधवार को दी। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर एम्स के सुरक्षा गार्ड्स को अस्पताल के गेट नंबर 6ए और 6बी के पास हुई कार एक्सीडेंट के बारे में जानकारी मिली।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहां पुलिस को फोर्ड इकोस्पोर्ट कार मिली। पूछताछ में पता चला कि कार दिल्ली पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर की पत्नी विपिन सिंह चला रही थी।

बाल-बाल बचे चारों लोग

घटना में चारों लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी गौरव (22), उनकी पत्नी रितिका (21), लाल कुआं निवासी निशांत (27) और नोएडा निवासी रणवीर (57) के रूप में हुई है। उनका इलाज जारी है।

घायलों ने पुलिस को नहीं दिया कोई बयान

घटना में घायल लोगों को बयान देने के लिए मेडिको-लीगल मामले फिट पाया गया। इस संबंध में एक पीसीआर कॉल भी की गई। पुलिस उनका बयान लेना चाहती थी हालांकि किसी भी पीड़ित ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों से बयान नहीं मिलने के बाद इस संबंध में आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।