Bihar Spurious Liquor Case: बिहार जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) में करीब 80 लोगों की मौत के बाद से फरार मास्टरमाइंड रामबाबू महतो को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Delhi Police Crime Branch) ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में बिहार के सारण में हुए शराब कांड के मास्टर माइंड रामबाबू महतो (35) को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस बारे में कहा है कि सरकार इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। राज्य के ज्यादातर लोग शराबबंदी ( Liquor Ban) के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बिहार में रामबाबू के खिलाफ 7 से ज्यादा Criminal Cases दर्ज
आरोपी रामबाबू के खिलाफ बिहार में सात से ज्यादा आपराधिक मामले ( Criminal Cases) दर्ज हैं। बिहार शराब कांड ( Bihar Spurious Liquor Case) पर पुलिस कार्रवाई तेज होने के बाद वह फरार होकर दिल्ली में छुप गया था। रामबाबू महतो के बारे में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी रामबाबू को छापेमारी कर दबोच लिया। दिल्ली पुलिस इस मामले में बिहार पुलिस के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।
रामबाबू महतो को Transit Remand पर लेकर पूछताछ करेगी Bihar Police
जानकारी के मुताबिक बिहार के सारण जिले में आरोपी रामबाबू महतो ने शराबबंदी कानून ( Liquor Ban) को धता बताते हुए केमिकल डालकर नकली शराब तैयार कर उसका कारोबार शुरू कर दिया था। छपरा में नकली शराब बनाने के आरोपी राम बाबू महतो की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी गई है। बिहार पुलिस जल्द ही आरोपी राम बाबू को ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
क्या है Bihar Hooch Tragedy का पूरा मामला
बिहार के छपरा में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत (Death Toll) हो गई थी। इसके साथ ही शराब के बुरे असर के चलते कई लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी। इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने सारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, बेगूसराय वगैरह कई जिलों में नकली शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी (Police Raid) की थी। बिहार पुलिस से इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बीच सारण जहरीली शराबकांड (Saran Hooch Tragedy) का मास्टरमाइंड रामबाबू महतो फरार हो गया था। इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने सारण में इसुआपुर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत एक और पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।
Hooch Tragedy में मुआवजा को लेकर Politics जारी
बिहार शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) के सामने आने के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) पर सड़क से सदन तक हमला बोला हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में साफ कर दिया है कि सरकार मुआवजा नहीं देगी। उन्होंने कहा था कि पीएगा तो मरबे करेगा। उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban) का हवाला देते हुए कहा था कि वह कानून तोड़ने वालों के साथ कोई दया नहीं दिखाएंगे।