दिल्ली में पुलिस के एक कांस्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का जवान नशे में धुत था और रॉन्ग साइड में गाड़ी चला रहा था। जिससे सड़क पर जाम लग गया।

उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली थाने में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र शराब के नशे में गलत साइड से कार चला रहा था। जिससे सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान वहां से दमकल की गाड़ी भी निकल रही थी, जो जाम में फंस गई। जब दमकल कर्मियों ने जवान से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वो उससे ही उलझ गया।

पुलिस का जवान दमकल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगा। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि जवान के हाथ में डंडा है और वो दमकल कर्मी को धक्का मार रहा है। इस दौरान आरोपी जितेन्द्र, दमकल कर्मी का मोबाइल भी छीनने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।

पुलिस के अनुसार आरोपी जवान जितेंद्र को जब आग बुझा कर लौट रहे दमकलकर्मियों ने रुकने के लिए कहा तो वो भड़क गया और उनके साथ बदसलूकी करने लगा। इस दौरान उसने उन्हें मारने के लिए कार से डंडा भी निकाल लिया।

डीसीपी आउटर दिल्ली ने घटना के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। जांच चल रही है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।

सारी घटना का वहां किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।