दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर फर्जी वेबसाइट चलाने और भारत के लिए ई-वीजा के इच्छुक विदेशियों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार (9 अगस्त) को बताया कि वरुण अहलूवालिया (36), निपुन (34) और अनु श्रीवास्तव (42) ने सरकारी वेबसाइट की तरह ही दिखने वाली एक वेबसाइट बनाई और कई विदेशियों को चूना लगाया।

भारत का वीजा दिलाने के नाम पर ठगाः पुलिस ने बताया कि अहलूवालिया ने नेटक्राफ्ट वेबसाइट डेवलपर्स एलएलपी शुरू किया और उसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में पंजीकृत कराया। ऐसे में कई बार ई-वीजा के लिए सरकारी वेबसाइट खोज रहे विदेशी फर्जी वेबसाइट पर चले गए। आरोपी ने भारत का वीजा दिलाने के नाम पर उन्हें ठगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पांच मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट की डिटेल्स बरामद किए गए हैं।

फर्जी ई-सेंटर चला रहे थेः जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि जिले के साइबर सेल कर्मियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पश्चिम दिल्ली में फर्जी ई-वीजा सेंटर चला रहे हैं। इसके बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई और साइबर सेल टीम के निरीक्षक अरुण चौहान के नेतृत्व में तकनीकी जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802474263001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इससे पहले राष्ट्रीय पशु एवं डेयरी विकास परिषद समेत कई सरकारी विभागों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक फर्जी वेबसाइट के जरिए जालसाजों ने बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगे थे। इसके बाद एसटीएफ टीम द्वारा पांच जालसाजों के इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इनके पास से सरकारी विभागों की मुहरें, प्रवेशपत्र व फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।

Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें