Devinder Singh alias Bunty Chor: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर से देविंदर सिंह उर्फ ​​बंटी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि देविंदर सिंह ने हाल ही में ग्रेटर कैलाश-दो इलाके में दो घरों में चोरी की थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि पुलिस ने देविंदर सिंह के पास से चोरी के दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और पांच एलसीडी समेत चोरी के काफी सामान भी बरामद किए हैं।

500 से ज्यादा चोरी को अंजाम, सिर्फ 5 स्टार होटलों में रिहाइश

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हाई-प्रोफाइल और पॉश जगहों पर घरों में डकैती करने के लिए जाना जाने वाला ‘बंटी चोर’ साल 2012 तक अकेले ही 500 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। इससे पहले देविंदर सिंह कई राज्यों की पुलिस को चकमा दे चुका है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिंह ने 1993 में डकैतियां शुरू कीं और कभी कोई संपत्ति नहीं खरीदी क्योंकि वह केवल पांच सितारा होटलों में रहता था।

दिल्ली पुलिस को ऐसे मिला बंटी चोर का सुराग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक बंटी चोर ने ग्रेटर कैलाश-2 से जो 3 मोबाइल फोन चुराए थे उनमें एक को स्विच ऑफ नहीं कर पाया था। इसी की सुराग से पुलिस ने बंटी चोर की लोकेशन का पता कर लिया। पुलिस ने उसका आगरा, इटावा, कानपुर तक पीछा किया और आखिरकार कानपुर देहात को अकबरपुर में उसकी कार रोक ली। बंटी चोर ने वहां खुद को पुलिस वाला बताते हुए भागने की कोशिश की। तब तक कानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद उसके गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी कार से चोरी का काफी सामान भी बरामद कर लिया गया।

ओए लकी, लकी ओए फिल्म और टीवी शो बिग बॉस से हुआ मशहूर

लोकप्रिय हिंदी फिल्म, ‘ओए लकी, लकी ओए’, ‘बंटी चोर’ से प्रेरित थी और देविंदर सिंह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहा था। बंटी चोर के खिलाफ देशभर में 500 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अकेले दिल्ली में उसके खिलाफ लगभग 300 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक देविंदर सिंह उर्फ बंटी चोर ने 1989 से चोरी करना शुरू किया था और 1993 तक महज चार साल के बीच उसने सौ से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उसने देश के कई शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कई बार वह पुलिस की गिरफ्त में आया और हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। कहते हैं कि एक बार जेल से भागने के लिए उसने छिपकली खाकर उल्टी का ड्रामा किया था।