Delhi Neb Sarai Triple Murder News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेब सराय में बुधवार को हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्टेल लेवल बॉक्सर और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अर्जुन तंवर (20), जिन्हें बुधवार को नेब सराय में अपने माता-पिता और बहन की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, ने दावा किया है कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी प्रेमिका को शादी करने की इच्छा जाहिर करने के कारण अपमानित किया।

एक अधिकारी ने कहा कि अर्जुन शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पिता राजेश कुमार तंवर इसके खिलाफ थे, क्योंकि आरोपी बेरोजगार था। अधिकारी ने कहा, “हत्या से लगभग एक हफ्ते पहले, राजेश ने अर्जुन को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पास के बाजार में घूमते हुए पाया था। तभी उन्होंने दोनों को फटकार लगाई थी।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब अर्जुन ने लड़की को अपनी प्रेमिका बताया और कहा कि वे शादी करना चाहते हैं, तो राजेश ने लड़की के सामने उसे थप्पड़ मारा और डांटा भी। राजेश ने ये भी कहा था कि चूंकि वो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है, इसलिए अर्जुन बिना नौकरी किए शादी करने के बारे में कैसे सोच सकता है।”

पूछताछ के दौरान, अर्जुन ने कथित तौर पर पुलिस को ये भी बताया कि उसके पिता ने हाल के ही दिन में उसे बहुत डांटा था। पड़ोस की निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मजदूरों ने भी उनकी आवाज सुन ली थी। अधिकारी ने कहा, “जब अर्जुन को डांटा जा रहा था, तो मजदूर उस पर हंस रहे थे। इससे वो और भी अपमानित महसूस कर रहा था।”

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह, अर्जुन ने कथित तौर पर अपने पिता, पूर्व सैनिक राजेश (51), मां कोमल (46) और बहन कविता (23) का गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दावा किया था कि अर्जुन के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण संबंध थे और उनका मानना ​​था कि वे उसकी बहन को उससे ज़्यादा प्यार करते हैं और परिवार की संपत्ति भी उसके नाम पर करने जा रहे थे।