Delhi-NCR Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार को अवैध हवाला कारोबार करने के आरोप में एक 40 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने उसके पास से नगद 45 लाख रुपये और पांच फर्जी आधार कार्ड भी जब्त किये। आरोपी की पहचान मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी जगजीवन उर्फ ​​जग्गू के रूप में हुई है।

45 लाख रुपये के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछे सवाल

नोएडा सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मंगलवार देर रात जगजीवन को सेक्टर 112 में ई-रिक्शा पर 45 लाख रुपये के साथ पकड़ा। हालांकि, वह नकदी के बारे में पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने बताया कि इसके बाद गौतम बुद्ध नगर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की और पाया कि वह अवैध हवाला कारोबार करने वाले गिरोह में शामिल था।

मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले गिरोह का हिस्सा है गिरफ्तार आरोपी- पुलिस

नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “वह उस गिरोह का हिस्सा है जो मनी लॉन्ड्रिंग करता है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल वह कालेधन को सफेद करने में करता था। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जगजीवन अपने साथियों जितेंद्र, राहुल और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में लगा हुआ था।

पर्स से बरामद हुए आरोपियों की तस्वीरों वाले 5 फर्जी आधार कार्ड

पुलिस अधिकारी ने कहा, “25 जुलाई को पैसों से भरे बैग के साथ पकड़े जाने के दौरान जग्गू ने चुपचाप अपना पर्स फेंक दिया था। गहन पूछताछ के बाद 26 जुलाई को नोएडा के सेक्टर 112 में सड़क के किनारे घनी घास से एक काले रंग का पर्स बरामद किया गया, जिसमें आरोपियों की तस्वीरों वाले 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए।” नोएडा सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (तीनों जालसाजी से संबंधित) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Noida Authority के वो 26 अधिकारी, जिनकी बदौलत खड़े हो गए भ्रष्टाचार के Twin Towers | Video