Delhi Business Man Murder: दिल्ली में शाहदरा में शनिवार को व्यापारी की दो की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस की पूछताछ में हत्या के वक्त व्यापारी के साथ रहे सुमित नाम के युवक ने बताया कि हो सकता है कि व्यापारी की हत्या गलती से कर दी गई हो।

अपराधियों ने पूछा था कि विराट कौन है?

दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि वो और सुनील जैन एक साथ स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान हमलावर आ धमके। उनमें से एक ने पूछा कि विराट कौन है? सुमित ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यहां विराट कोई नहीं है।

हालांकि, तब तक एक और बदमाश आया और व्यापारी के सिर में गोलियां उतार दीं। सुमित द्वारा ये कहे जाने के बाद पुलिस पूरे में मामले में एक एंगल ये भी निकाल रही है कि हो सकता है कि अपराधियों ने विराट के धोखे से सुनील जैन को गोली मार दी हो।

गौरतलब है कि शाहदरा में शनिवार की सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बर्तन कारोबारी की हत्या कर दी। पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे 52 वर्षीय सुनील जैन को अपना निशाना बनाया और एक के बाद एक कई गोलियां उनके जिस्म में उतार दीं।

बर्तनों का कारोबार करते थे सुनील जैन

हमले के बाद कारोबारी को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जबकि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया था कि बर्तनों का कारोबार करने वाले सुनील ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे थे। इसी दौरान फर्श बाजार इलाके में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। पढ़ें पूरी खबर…