Vivek Vihar Murder Case: नई दिल्ली के विवेक विहार इलाके से बीते दिनों महिला की वीभत्स तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। घटना के संबंध में पुलिस ने रविवार को बताया कि 35 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। महिला पिछले हफ्ते अपने किराए के घर में बेड बॉक्स में मृत पाई गई थी।

पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मामले की आगे की जांच में पता चला कि उसने कथित तौर पर अपने पति, उसके दोस्त और उनके मकान मालिक को ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देखा था। पुलिस ने बताया कि महिला के पति (36) और उसके चाचा, जिन्होंने कथित तौर पर हत्या के बाद शव को छिपाने में उसकी मदद की थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – गोरखपुर : लोन चुकाने से बचने के लिए 4 महिलाओं ने बनवाया पति का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान मालिक (65) और पति के दूसरे मेल फ्रेंड को पहले ही गिरफ्तार किया था। ये भयानक 28 मार्च को तब सामने आई जब पड़ोसियों ने एक घर से दुर्गंध आने की शिकायत करते हुए पुलिस को सूचित किया। घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान देखे गए, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।

तलाशी के दौरान पुलिस को सत्यम एन्क्लेव स्थित फ्लैट में एक कंबल में लिपटी, ट्रॉली बैग में भरी और बेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट में छिपी हुई एक सड़ी-गली महिला की लाश मिली। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया, “शव की पहचान लुधियाना, पंजाब की 35 वर्षीय महिला के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”

लुधियाना से दिल्ली में रहने आए थे दंपति

रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर मुनीश कुमार और अन्य की टीम ने शुरू में लापता मकान मालिक का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे आनंद विहार के एक पार्क के पास से ट्रैक किया गया। उसने महिला के पति और उसके दोस्त की संलिप्तता का खुलासा किया। महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका दोस्त बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया।

हालांकि, पुलिस ने उसे और उसके चाचा को अलीगढ़ स्टेशन पर पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने महिला राज ना खोल दे इसलिए उसकी हत्या की साजिश रची। महिला और उसका पति लुधियाना से दिल्ली आए थे और एक ट्यूशन टीचर के घर पर रह रहे थे। पिछले रविवार को जब वो उठी तो उसने अपने पति को गायब पाया और उसे तलाशने लगी।

यह भी पढ़ें – ‘पत्नी के 3-4 प्रेमी, करा सकती है मेरी हत्या…’, हाथ में तख्ती लिए सड़क पर खड़ा हो गया पति, CM से सुरक्षा की लगाई गुहार

कुछ शोर सुनकर, उसने खिड़की से झांका और देखा कि उसका मकान मालिक, उसका पति और उसका दोस्त “आपत्तिजनक स्थिति” में हैं। उसने शोर मचाया। ऐसे में पुरुषों ने उसका गला घोंट दिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला।

हत्या के बाद, जांच से पता चला कि मकान मालिक ने केमिकल का इस्तेमाल करके शव को ठिकाने लगाने के तरीकों पर ऑनलाइन सर्च की थी। पुलिस ने ये भी पाया कि उसने अपने घर के पास खुले मैनहोल और नालियों की तलाश की थी, जिससे शव को ठिकाने लगाने के उसके इरादे की पुष्टि हुई।