दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में घरेलू विवाद के बाद 45 वर्षीय शख्स की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना अंबेडकर भवन के पास हुई और पीड़ित की पहचान विनोद के रूप में हुई है।

लोगों ने पार्क में हमला करते हुए देखा

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस को घटना की जानकारी मिली और उसने घटनास्थल पर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि उन्होंने विनोद को उसके बेटे भानु प्रताप द्वारा उनके घर के पास एक पार्क में हमला करते हुए देखा।

चलती मेट्रो में शख्स ने पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, डरकर इधर-उधर भागने लगे यात्री, खौफनाक Viral Video

गवाह ने दावा किया कि भानु ने अपने पिता को जमीन पर धकेल दिया और फिर उनके सिर और सीने पर कई बार पत्थरों से वार किया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद विनोद ने किसी तरह पास के अस्पताल में इलाज करवाया और बाद में अपनी बहन को हमले के बारे में बताया।

दिल्ली : रोड रेज में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, घर के पास वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

हालांकि, इलाज मिलने के बावजूद उसकी मौत हो गई। पहाड़गंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके तुरंत बाद भानु प्रताप को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान भानु ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

गुस्से में आकर यह कदम उठाया

रिपोर्ट के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवादों के कारण उसके पिता के साथ अक्सर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस के अनुसार, भानु ने बताया कि यह हमला गरमागरम बहस के दौरान हुआ और उसने अचानक गुस्से में आकर यह कदम उठाया।