दिल्ली के शाहदरा से एक सनीखेज घटना सामने आई है। यहां ज्योति कॉलोनी में दिल्ली मेट्रो के मेंटेनेंस सुपरवाइजर ने पहले अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की हत्या कर दी फिर सुसाइड कर लिया। उसने अपने 13 साल के बेटे की भी जान लेने की कोशिश की मगर वह बच गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वह आर्थिक तंगी से तो नहीं जूझ रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब सुपरवाइजर के एक दोस्त ने उसे फोन करके ऑफिस ना आने का कारण पूछा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया?
दोस्त के फोन कॉल से हुआ खुलासा
इस मामले में शाहदरा के डीसीपी रोहित मीणा का कहना है कि दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम ने उन्हें सूचना दी कि 43 साल के सुशील के एक दोस्त ने हत्या के बारे में फोन किया था। डीसीपी का कहना है कि सुशील के एक सहकर्मी ने उसे यह पूछने के लिए फोन किया कि वह अब तक ऑफिस क्यों नहीं आया है? इस पर सुशील ने उससे कहा कि मैंने घऱ में सबको मार डाला है। इसके बाद पुलिस सुशील के घर पहुंची। पुलिस को सुशील, उसकी पत्नी अनुराधा औऱ बेटी का शव अलग-अलग कमरों से मिला। सुशील के किसी रिश्तेदार को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस ने उन्हें सूचना दी।
भतीजी को लगा गलत सूचना मिली है
इस मामले में सुशील की भतीजी मोनिका का कहना है कि सबुह 11 बजे के आस-पास मैं ग्राउंड फ्लोर की सफाई कर रही थी। पुलिस आई और मुझे पीसीआर कॉल और घटना के बारे में जानकारी दी। पहले मुझे लगा कि पुलिस को हत्या के बारे में गलत सूचना मिली है। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर की तलाशी शुरू की लेकिन कुछ भी नहीं मिला। बाद में जब उन्होंने दूसरी मंजिल की जांच की तो पाया कि सीढ़ी का गेट बंद था। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दोनों बच्चे बिस्तर पर पड़े हैं। उनका गला कटा हुआ था। उसी कमरे में सुशील का शव पंखे के फंदे से लटक रहा था। वहीं अनुराधा का शव दूसरे कमरे में फर्श पर पड़ा था। उसका भी गला कटा हुआ था।
पुलिस को दो हथियार बरामद हुए हैं। डीसीपी ने आगे कहा कि घटना की जांच कई एंगल से की जा रही है। यह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि कहीं उन्हें मारने से पहले जहर तो नहीं दिया गया था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।