दिल्ली पुलिस ने एक साथ तीन तलाक बोलकर पत्नी और छह साल के बेटे को घर से निकालने के आरोप में 38 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। संसद द्वारा ‘तीन तलाक’ कानून बनाकर इसे अपराध करार दिए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में इस तरह के तलाक का यह पहला मामला है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय महिला ने उत्तर दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव पुलिस थाने में शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को रात 11 बजे गिरफ्तार किया गया। हालांकि स्थानीय अदालत ने आरोपी पति को जमानत दे दी है।

तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में शामिलः डीसीपी (नॉर्थ) नूपुर प्रसाद ने बताया कि 23 जून को उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोलते हुए तलाक दे दिया और तलाक के अमल में आने की बात कहते हुए इस संबंध में वॉट्सऐप पर एक फतवा भेजा। अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि संसद ने 1 अगस्त को विधेयक पारित किया जिसके बाद तीन तलाक अपराध की श्रेणी में शामिल हो गया है।

ससुराल वालों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ितः पुलिस का कहना है कि तीन तलाक का यह दिल्ली में पहला मामला है। पुलिस ने बताया कि दोनों का विवाह 2011 में हुआ था और आरोपी उत्तर दिल्ली के कमला मार्केट में दुकान चलाता है। अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

National Hindi News, 11 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802392081001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जबरन दिलाया तलाकः महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 28 जून को ‘साजिश रच कर’ उसका पति और ससुराल वाले उसके कमरे में आए और उसे जबरन तीन तलाक दिलाया। तीन बार तलाक बोलने के बाद ससुराल वालों ने उसे और उसके छह साल के बच्चे को घर से निकल जाने को कहा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Bihar News Today, 11 August 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें