दिल्ली के न्यू मंगलापुरी इलाके से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 36 साल के शख्स ने खुद को कथित तौर जिंदा जला लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है। वह पेशे से बाउंसर था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घर के एक कमरे में आग लगी थी। वह कमरा अंदर से बंद था।

कमरे का मंजर देख पुलिस हैरान

घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि एक आदमी फर्श पर पड़ा था। उसके पास जली हुई कुर्सी, जले हुए कुछ कपड़े और अंगीठी थी।’’ अधिकारी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि शख्स ने खुद को आग लगा ली। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या अंदर जल रही अंगीठी से आग लगी।

अधिकारी ने आगे कहा कि हमने तुरंत दिल्ली फायर ब्रिगेड तो बुलाया और क्राइम ब्रांच को घटनास्थल का दौरा करने के लिए सूचित किया। वहां बुलाई गई सीएटी एम्बुलेंस ने अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया।’’ फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 20 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि युवक का शव बुधवार रात को भागीरथी विहार में सड़क किनारे मिला। जिसकी पहचान माहिर उर्फ इमरान के रूप में हुई है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि माहिर पर चाकू से कई वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि मौके से एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पहाड़गंज में एक दुकान पर काम करने वाले माहिर का फैजल और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। अधिकारी ने आगे कहा, कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। फैजल का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’’ फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।