Written by Arnabjit Sur
Delhi Malviya Nagar Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में शुक्रवार सुबह 22 साल की नरगिस की बेरहमी से हत्या मामले में कातिल का नाम जानकर पूरा परिवार हैरत में था। नरगिस के बड़े भाई आरिफ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के आसपास पूरा परिवार दोपहर के भोजन के लिए कोचिंग क्लास से उसके वापस आने का इंतजार कर रहे थे। परिवार इस रूटीन का पिछले कुछ समय से पालन कर रहे हैं।
नरगिस की हत्या से खौफ में आ गया पूरा परिवार, रिश्तेदार इरफान को लेकर हैरत
आरिफ ने कहा कि दोपहर करीब 1 बजे परिवार यह जानकर दहशत से भर गया कि नरगिस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वे यह जानकर हैरान रह गए कि हत्या का आरोपी इरफान उनका रिश्तेदार था। नरगिस से उसके शादी के प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया था। आरिफ़ ने कहा, “हमें दो पुलिसकर्मियों ने सूचित किया था…हमें नहीं पता था कि यह इरफ़ान ही है जो मेरी बहन को उससे शादी करने के लिए परेशान कर रहा था।”
नरगिस ने बनाई थी सिविल सर्विसेज क्लियर करने की योजना
उन्होंने कहा, ” नरगिस ने हमें बताया कि वह इरफान के संपर्क में नहीं थी लेकिन अक्सर, वह उसकी गतिविधियों पर नज़र रखता था और उसे शादी के लिए समझाने के लिए उससे मिलता था।” नरगिस के छोटे भाई सलमान ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “उसने सिविल सर्विसेज क्लियर करने की योजना बनाई थी और इस साल कमला नेहरू कॉलेज से हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की थी… वह स्टेनो कोचिंग कक्षाएं ले रही थी और उसकी बड़ी महत्वाकांक्षाएं थीं… हम दोनों (भाई) उस पर भरोसा करते थे।”
नरगिस के पिता सुनताज खान ने कहा- कातिल को मिले मौत की सजा
नरगिस के पिता सुनताज खान ने कहा कि वह हत्या के आरोपी के लिए मौत की सजा चाहते हैं। उन्होंने कहा, “वह हमारी इकलौती बेटी थी…मुझे उम्मीद है कि मैंने उसे क्लास में जाने से रोक दिया होता तो वह बच जाती।” सुनताज खान ने कहा कि हत्यारे का नाम के सामने आने के बाद रिश्तेदारों में भी सब हैरानी में हैं। दिल्ली पुलिस ने आरोपी इरफान को घटना सामने आने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।